द स्मार्ट अजमेरियन ने मनाई हेमु कालाणी की जयंती

अजमेर ! 23/3/21 ! मंगलवार! द स्मार्ट अजमेरियन के द्वारा हेमु कालाणी की जन्म जंयती मनाई गई! अध्यक्ष सोना धनवानी ने बताया कि डिगगी बजार झूलेलाल चौक पर अमर शहीद हेमु कालाणी की प्रतिमा पर पुषपजांली अर्पित की व नारे लगाये गये हेमु कालाणी अमर रहे ! हेमु तेरा ये बलिदान याद रखेगा हिंदुस्तान इस अवसर पर सोना धनवानी ,हरीश लखयानी,गिरिश आसनानी चन्द्र केसवानी व दीपा पारवानी सभी कार्यकर्ता मौजूद थे

error: Content is protected !!