चेटीचण्ड पर होने वाले 16 दिवसीय महोत्सव में होगें 36 आयोजन पर हुई चर्चा

महोत्सव में विभिन्न काॅलोनियों में होंगे धार्मिक आयोजन

अजमेर- 23मार्च-पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति के संयोजन में शहर की विभिन्न आवासीय काॅलोनियों व क्षेत्रीय सिंधी पंचायतों, सामाजिक संस्थाओं, स्कूलों के आपसी सहयोग से 7वां झूलेलाल जयंती महोत्सव 3 अप्रेल से 18 अप्रेल तक राज्य सरकार की जारी गाईडलाइन की पालना कर मनाया जायेगा। समारोह में होने वाले आयोजनों की तैयारी बैठक में विस्तृत चर्चा कर कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया। बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने की।
महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने बताया कि 16 दिवसीय कार्यक्रमों में 36 आयोजन किये जायेगें जिसमें धार्मिक व सांस्कृतिक, चिकित्सा व रक्तदान शिविर, सिंधी व्यंजन, नृत्य, गायन, लाडा, खेलकूद, झूलेलाल बनो प्रतियोगिता, प्रभात फेरी, सिंधी भाषा मान्यता दिवस पर कार्यक्रम, संत कवंरराम जयंती, चेटीचण्ड शोभायात्रा जुलूस का मार्ग में जगह जगह स्वागत जैसे कार्यक्रमों आयोजित किये जायेगें। अजमेर की काॅलोनी, पंचायतें, संस्थाऐं मिलकर अपनें कार्यक्रम व दिनांक समिति को देगी उसके बाद पूर्ण कार्यक्रम जारी किया जायेगा। इस अवसर पर शहीद हेमू कालाणी को जयंती व शहीद भगत सिंह, सुखदेव के साथ राजगुरू के शहीद दिवस पर श्रृद्धासुमन अर्पित किये गये।
इस वर्ष 3 अप्रेल को पखवाडे के शुभारंभ के अवसर पर जतोई दरबार, नगीना बाग में विशाल वरूणअवतार झूलेलाल की 21 फुट की मूर्ति की स्थापना के साथ धार्मिक आयोजन संत महात्माओं की उपस्थिति में किया जायेगा जिसमें कार्यक्रम के संयोजक राजेश खटवाणी रहेगें।

बैठक में कोषाध्यक्ष हरी चंदनाणी, तुलसी सोनी, मंघाराम भिरयाणी, जगदीश अभिचंदाणी, मोहन तुलस्यिाणी, गिरीश बासाणी, जगदीश भाटिया, महेश विजराणी, गिरीश लालवाणी, भगवान साधवाणी, घनश्याम ठारवाणी भगत, मनोज मंेघाणी, सोभराज विधाणी, रमेश लालवाणी, प्रकाश छबलाणी, दीपक निहालाणी, नितेश भाटिया, मनोहर मोटवाणी, महेश टेकचंदाणी, तरूण लालवाणी,अजीत मूलाणी सहित अलग अलग संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

महेन्द्र कुमार तीर्थाणी,
मो.9414705705

error: Content is protected !!