केकड़ी 2 अप्रेल,(पवन राठी)
शुक्रवार को रंग पंचमी के अवसर पर केकड़ी शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में हर्ष उल्लास के साथ रंगों का त्योहार मनाया गया,सुबह से ही युवक युवतियों की टोलियां रंग व गुलाल से सरोबर होकर फागुनी मस्ती में डी जे की धुनों थिरकते हुए एक दूसरे को रंग लगाकर होली की बधाइयां दे रहे थे वही जगह जगह युवा चंग की थाप पर होली गीतों पर थिरक रहे थे,शास्त्रीनगर में अंतराष्ट्रीय कवि बुद्धिप्रकाश दाधीच के निवास पर रंगों की मस्ती व धमाल फागुनी गीतों पर थिरकते हुए मनाया गया यहां कवि बुद्धि प्रकाश दाधीच, कवि देवकरण मेघवंशी,शिवराज चौधरी,सुरेंद्र जोशी,ज्ञान प्रकाश दाधीच ने एक से बढ़कर एक फागुनी गीतों की प्रस्तुतिया देकर उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया,वही मस्ती में सरोबार युवाओं की टोलियो ने कई जगह कपड़ा फाड़ होली खेली वे बाइक्स पर सवार होकर घूम रहे थे व जहां भी उनका मिलने वाला युवा दिखाई देता उसकी शर्ट फाड़कर गुलाल से सरोबार कर रहे थे,दोपहर बाद ढोल नगाड़ो की थाप पर प्राचीन परंपरा का निर्वाह करते हुए पुरानी केकड़ी के माणक चोक में झंडे मिलाने की परंपरा का आयोजन सम्पन्न हुआ इसीके साथ रंगों के त्योहार का हर्षोल्लास से समापन हुआ,इस दौरान सम्पूर्ण केकड़ी नगर में पर्याप्त पुलिस जाब्ता तैनात था जिससे त्योहार शांति पूर्वक सम्पन्न हुआ।
