अजमेर-हावड़ा-अजमेर सुपरफास्ट समर स्पेशल रेलसेवा का संचालन

02.05.21, रविवार को अजमेर एवं 03.05.21, सोमवार को हावड़ा से चलेगी

रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए अजमेर-हावड़ा-अजमेर सुपरफास्ट समर स्पेशल रेलसेवा (01 ट्रिप) का संचालन किया जा रहा है। यह रेलसेवा पूर्णतया आरक्षित रहेगी।

गाडी संख्या 02983, अजमेर-हावड़ा सुपरफास्ट समर स्पेशल रेलसेवा अजमेर से दिनांक 02.05.21, रविवार को 09.20 बजे रवाना होकर अगले दिन 13.05 बजे हावड़ा पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी सख्या 02984, हावड़ा-अजमेर सुपरफास्ट समर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 03.05.21, सोमवार को हावड़ा से 17.10 बजे रवाना होकर अगले दिन 21.40 बजे अजमेर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगराफोर्ट, टूण्डला, कानपुर सेट्रल, प्रयागराज, प. दीनदयाल उपाध्याय, गया, कोडरमा, धनबाद, आसनसोल जं., दुर्गापुर व बर्द्धमान जं. स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!