जवाहर फाउंडेशन जेएलएन अस्पताल में 60 बेड का कोविड केयर वार्ड स्थापित करेगी

अजमेर ! कोविड-19
पॉजिटिव मरीजों को राहत देने के लिए अजमेर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय में जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष रिजु झुनझुनवाला के निर्देशानुसार ग्रेफाइट एजुकेशन एवं वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से 60 वर्ड का कोविड केयर वार्ड स्थापित किया जाएगा ।

यह जानकारी देते हुए जवाहर फाउडेंशन अजमेर के प्रभारी राजेंद्र गोयल ने बताया कि कोविड 19 संक्रमण से पॉजिटिव मरीजों के लिए जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय में 60 सेमी फोवलर बेड मय गद्दा चद्दर एवं तकिया, 60 गुलकोज स्टैंड 60 बेड साइड लॉकर 60 पल्स ऑक्सीमीटर ,6 स्प्लिट एसी एवं 15 रेफ्रिजरेटर लगाकर कोविड केयर वार्ड स्थापित जाएगा। जिससे कोविड-19 संक्रमण से पॉजिटिव मरीजों को राहत प्रदान की जा सके ।

उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा चलाए गए नो मास्क नो मूवमैंट कार्यक्रम के तहत अजमेर लोकसभा क्षेत्र में 25000 मास्को वितरित किए जाएंगे ! जिसमें कोरोना वारियर्स पुलिसकर्मी चिकित्सा कर्मी सफाई कर्मी एवं निर्धन असहाय एवं जरूरतमंदों को उच्च तकनीक से बने धोने योग्य थ्री लेयर मास्क वितरित किए जाएंगे !

रिजु झुनझुनवाला
अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन महासचिव शिव कुमार बंसल महेश चौहान अशोक बिन्दल, आरिफ हुसैन सचिव सागर मीणा मामराज सेन कैलाश कोमल पार्षद द्रोपदी कोली राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव श्रीमती सबा खान राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ के निवर्तमान उपाध्यक्ष डॉ संजय पुरोहित ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे समाजसेवी एवं उद्योगपति रिजु झुनझुनवाला द्वारा जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय में 60 बेड का कोविड केयर वार्ड स्थापित करने का स्वागत किया है।

error: Content is protected !!