सारथी आपके साथ समाज सेवा संस्था द्वारा लॉक डाउन में “अब कोई जानवर भूखा नहीं सोयेगा” मुहीम लगातार जारी है।
संस्था अध्यक्ष मनीष गोयल एवं संयोजक नोरत बंसल ने बताया की संस्था द्वारा जन अनुशासन पखवाड़े के प्रथम दिन से लगातार नगर निगम द्वारा संचालित कांजी हाउस में रहे वाली गौ माता के लिए हरे चारे की व्यवस्था करि जा रही है इसी प्रकार आज शहर में बेसहारा घूमने वाली गौ माता को हरा चारा खिलने की मुहीम में आज कैसर गंज, पद्मा डेरी, सीता राम बाजार, पड़ाव, नया बाजार, पुरानी मंडी, पुष्कर रोड, रीजनल कॉलेज, पुष्कर घाटी, के साथ अजमेर नगर निगम द्वारा संचालित पंचशील स्थित कांजी हाउस में रहने वाली लगभग 350 से अधिक गौ माताओं के लिए हरे चारे की व्यवस्था करि.
उपाध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष जय गोयल ने बताया की संस्था द्वारा 100 भोजन के पैकेट रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एवं अन्य इलाको में सड़को के किनारे बैठे लोगों को उपलब्ध करवाए।
शहर की सड़कों पर विचरने वाली गौ माता को हरा चारा खिलने एवं भोजन के पैकेट वितरित करने में संस्था के पियूष चांदावत, देवेंद्र गुप्ता, अविनाश पाठक, राहुल गोयल, विनोद बंसल, शिव शंकर अग्रवाल आदि का सहयोग रहा।