अग्रवाल महिला समिति अजमेर द्वारा 5 जून से 15 जून तक समर कैंप का आयोजन

अग्रवाल महिला समिति अजमेर द्वारा आगामी 5 जून से 15 जून तक समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है चाहा चार विषयों को कैंप में सम्मिलित किया गया है।
सचिव पूर्वी अग्रवाल ने बताया कि केंप में डांस क्लासेस, साड़ी ड्रेपिंग ,आर्ट एंड लाइफस्टाइल व पेपर क्राफ्ट का आयोजन किया जा रहा है।
समर केंप का शुभारंभ 5 जून को महपौर श्रीमती ब्रजलता हाड़ा द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया जायेगा।
समर केंप में शहर के सुप्रसिद्ध पर अपने क्षेत्र में महारत रखने वाले ट्रेनर का सहयोग लिया जा रहा है जिसमें आर्ट एंड क्लाइफस्टाइल सागा राजीव शर्मा, साड़ी ड्रेपिंग तृप्ति ओझा व डांस क्लासेस हिमांशु कजोत द्वारा ली जाएगी।
अध्यक्ष अनीता गोयल ने बताया कि डांस में आठ वर्ष से अधिक आयु के बच्चों को बेसिक डांस और फ्रीस्टाइल डांस सिखाया जाएगा इस वर्ग में लड़के भी भाग ले सकते है।
इसी प्रकार साड़ी ड्रेपिंग में सोलह वर्ष से अधिक की बालिकाएं व महिलाएं भाग ले सकती है जहां पंद्रह प्रकार से साड़ी पहनने की स्टाइल सिखाई जाएगी।
आर्ट एवं क्राफ्ट में दस दिन का कोर्स रहेगा जहां लगभग सभी विषयों को सम्मिलित किया गया है।
समर केंप 5 जून से आरम्भ होगा और 15 जून तक चलेगा । केंप में भाग लेने की अंतिम तिथि 3 जून है।

कैंप में कोई समाज बंधन नहीं है सभी समाज की महिलाएं व बच्चे भाग ले सकते है।

अनीता गोयल
अध्यक्ष

error: Content is protected !!