केंद्र सरकार की ढुलमुल नीति की वजह से टीकाकरण लटक गया

विजय जैन
अजमेर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर स्पीक अप फॉर फ्री यूनिवर्सल वैक्सीनेशन के कार्यक्रम के तहत देश के सभी नागरिकों को कोविड रोधी टीका मुफ्त में लगाए जाने की मांग को लेकर आज कांग्रेस ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की ढुलमुल नीति की वजह से टीकाकरण लटक गया। शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह संदेश दिया।
संगठन के निवर्तमान प्रवक्ता मुजफ्फर भारती के अनुसार शहर कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोशल मीडिया के माध्यम से संदेश देते हुए कहा है कि देश में वैक्सीन लगाने की धीमी गति एवं केंद्र सरकार की वैक्सीनेशन को लेकर अलग-अलग कीमतों की नीति ने विकट संकट उत्पन्न कर दिया है कांग्रेस का आरोप है कि कोरोना वैक्सीन लगवा चुकी जनसंख्या के मामले में भारत अन्य देशों की तुलना में लगातार पिछड़ ताजा रहा है इसके अतिरिक्त केंद्र सरकार की वैक्सीन की अलग-अलग कीमतों की नीति ने पहले से ही महामारी के बोझ तले दबी हुई राज्य सरकारों के ऊपर अतिरिक्त बोझ लादने का काम किया है। विशेषज्ञों ने आने वाले दिनों में कोविड-19 की तीसरी घातक लहर की भविष्यवाणी की है तो हर उम्र के व्यक्ति को उसकी उम्र पर गौर किए बिना मुफ्त यूनिवर्सल टीका लगाए जाने की अति आवश्यकता है । मगर ऐसा मगर ऐसा स्पष्ट प्रतीत हो रहा है की केंद्र सरकार मैं देश में मुफ्त यूनिवर्सल टीका सभी को लगाए जाने की जिम्मेदारी से पूरी तरह पल्ला झाड़ लिया है।
कांग्रेस प्रवक्ता के अनुसार कांग्रेस पार्टी ने इसी मुद्दे को लेकर राष्ट्रव्यापी आह्वान करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों से सोशल मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री को संदेश देने का आदेश जारी किया है कांग्रेस ने मुफ्त टीकाकरण की पैरवी करते हुए विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर स्पीक-अप फॉर फ्री यूनिवर्सल वैक्सीनेशन हैशटैग से अभियान चलाया है। एआईसीसी की तरफ से जारी आदेश में कहा गया कि कोरोना वायरस महामारी के ख़िलाफ़ सबसे मज़बूत सुरक्षा कवच सिर्फ़ टीका है देश के जन-जन का मुफ़्त टीकाकरण करने के लिए आप भी आवाज़ उठाइये- केंद्र सरकार को जगाइये।
जैन ने अपने संदेश में कहा की आज देश में प्रतिदिन औसतन 19 लाख लोगों को टीका लग पा रहा है केंद्र सरकार की ढुलमुल टीका नीति ने टीकाकरण को अधर में लाकर छोड़ दिया है उन्होंने दावा किया, भारत के लोगों ने आशा की थी कि सबके लिए मुफ्त टीका की नीति बनेगी लेकिन केंद्र सरकार ने दिया क्या? टीकाकरण केन्द्रों पर ताले, एक देश में टीके के 3 दाम, अभी तक मात्र 3.4 प्रतिशत आबादी का पूर्ण टीकाकरण, जिम्मेदारी त्याग कर भार राज्यों पर डालना गैर जिम्मेदाराना रवैया है।
कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष जैन ने वीडियो जारी कहा, एक टीका ही है जो पूरी दुनिया को और भारत को कोविड से बचा सकता है इसलिए हमारी मांग है कि देशवासियों को मुफ्त में टीका लगाया जाना चाहिए इस अभियान के तहत मुफ्त टीकाकरण की मांग उठाई।

error: Content is protected !!