सतगुरु इंटरनेशनल स्कूल सेवा ट्रस्ट व पार्षद द्रोपदी कोली द्वारा खाद्य सामग्री का वितरण

आज दिनांक 5 जून 2021 – सतगुरु ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन अनिल चंदीरानी, अध्यक्ष प्रकाश लालचंदानी व उपाध्यक्ष राजा. डी. थारवानी के सानिध्य में सतगुरु इंटरनेशनल स्कूल व सेवा ट्रस्ट द्वारा भजन गंज वार्ड नंबर 44 मे पार्षद द्रोपदी कोली के साथ मिलकर 100 से ज्यादा सूखी खाद्य सामग्री के फूड पैकेट वितरित किए गए। इसमे 15 दिन की सामग्री जैसे की आटा, दाल, चावल, तेल, नमक, शक्कर, सूखे मसाले है।
यह जानकारी देते हुए द्रोपदी कोली ने बताया सतगुरु ग्रुप खाद्य सामग्री का वितरण पिछले 35 से 40 दिनों से कर रहा है । पिछल वर्ष भी कोरोना महामारी कोविड-19 में सतगुरु ग्रुप द्वारा जरूरतमंद लोगो काफी खाद्य सामग्री का वितरण किया था । सतगुरु ग्रुप आगे भी ऐसे जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेषा तत्पर है साथ ही सतगुरु ग्रुप निगम के साथ मिलकर भी रोज 1000 फूड पैकेट, 300 से ज्यादा खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित करते आ रहा है ।
इस अवसर पर वार्ड 44 पार्षद द्रौपदी कोली, सतगुरु आर्केड से सीएफओ विजय आसनानी, एडमिन जूही लखवानी और सतगुरु इंटरनेशनल स्कूल से सौरभ कपूर मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!