अग्रवाल महिला समिति अजमेर द्वारा समर कैंप का शुभारंभ

अग्रवाल महिला समिति अजमेर द्वारा आज 5 जून से 15 जून तक चलाए जाने वाले समर कैंप का शुभारंभ अजमेर की मेयर श्रीमती ब्रजलता हाड़ा द्वारा किया गया।
उद्घाटन की कार्यक्रम में समिति के संरक्षक अध्यक्ष वह सदस्य ऑनलाइन माध्यम से जूम ऐप पर जुड़े जहां इस समर कैंप में हमारी प्रशिक्षक राजीव शर्मा, हिमांशु काजोत और तृप्ति ओझा भी उपस्थित रहे।
मेयर श्रीमती ब्रजलता हाड़ा ने कहा कि
अग्रवाल महिला समिति द्वारा आयोजित समर कैंप में निश्चित रूप से सभी पार्टिसिपेंट्स को कुछ नया सीखने को मिलेगा।
जैसा मुझे जानकारी में आया है इस कैंप में तीनों ही इंस्ट्रक्टर काफी अनुभवी है और अपने अपने क्षेत्र में महारत तो रखते ही है साथ ही वे शहर का प्रतिनिधित्व करते हैं।
वर्तमान समय में जहां हम सभी महामारी के दौर में घरों में बंद हैं ऐसे में यह कैंप हमारे सभी के मन में सकारात्मक और कंस्ट्रक्टिव भावना उत्पन्न करेगा।
हाड़ा ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि आपका यह प्रयास दूसरे संगठनों के लिए भी एक मार्गदर्शन बनेगा।
बैठक के आरंभ में संरक्षक सुषमा अग्रवाल ने मेयर का स्वागत किया अध्यक्ष अनिता गोयल ने 10 दिन तक चलने वाले इस कैंप के विषय में जानकारी दी और बताया कि इस कैंप में 200 से अधिक प्रविष्टियां आई है जिसमें विदेश से भी महिलाओं व बच्चों ने भाग लिया है।
अंत में धन्यवाद संरक्षक मनोहर अग्रवाल ने ज्ञापित किया।
कार्यक्रम का संचालन सचिव पूर्वी अग्रवाल ने किया

error: Content is protected !!