राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना पर कार्यशाला

अजमेर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना पर 21 दिसंबर को प्रात: 9.30 बजे जवाहर रंगमंच निकट स्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय स्वास्थ्य संकुल भवन में एक दिवसीय कार्यशाला रखी गई है।
नेशनल एंश्योरेंस कम्पनी के प्रशासनिक अधिकारी सुरेश गोयल ने बताया कि कार्यशाला का शुभारंभ प्रात: 10 बजे अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन मोहम्मद हनीफ करेंगे। समारोह में कंपनी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक एम.सी. अग्रवाल, दिल्ली से डॉ. सारण, वरिष्ठ मंडल प्रबंधक वी.पी. मित्तल, संयुक्त श्रम आयुक्त अजमेर आर.पी.पारीक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे। दो सत्रों में आयोजित इस कार्यशाला के मुख्य वक्ता संयुक्त श्रम आयुक्त जयपुर विष्णु शर्मा होंगे। पैरामाउंट स्वास्थ्य सेवाओं के उपाध्यक्ष डॉ. ए.सी. पांड्या, सलाहकार शिल्पा पांड्या, जे.के. जैन, कपिल शर्मा योजना के क्रियान्वयन, प्रशिक्षण और स्वास्थ्य सेवाओं की भूमिका पर विचार रखेंगे।

error: Content is protected !!