शिविर में चिकित्सकों ने रक्तदान कर पेश की अनुकरणीय मिशाल

केकडी 14 जून,(पवन राठी)
विश्व रक्तदान शिविर के अवसर पर आज बढ़ते कदम संस्थान केकड़ी की ओर से राजकीय जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया शिविर की खूबी यह रही कि 21 यूनिट रक्तदान में से 5 चिकित्सको ने भी रक्तदान किया व कई को प्रेरित किया ।।10 रक्तदाता को रिजर्व में रखा गया । विशेष ब्लड ग्रुप के 10 रक्तदाता की सूचना लेकर रिजर्व में रखा गया, इन्हें आवश्यकता होने पर ही रक्तदान वास्ते बुलाया जाएगा ।
संस्थान के सचिव महेंद्र प्रधान ने बताया कि कोरोना काल के समय ओर अनलॉक होते ही अस्पताल में रोगियों की संख्या बढ़ने लगी ओर ब्लड की आवश्यकता पड़ने लगी तो बढ़ते कदम संस्थान ने पिछले माह भी एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर के बाद भी रोगियों को आवश्यकता होने पर प्रतिदिन तीन से चार यूनिट ब्लड की आवश्यकता को संस्थान द्वारा जरूरतमंद रोगियों को उपलब्ध कराते रहें है।
संस्थान के अध्यक्ष पंकज होतचंदानी ने बताया कि बढ़ते कदम संस्थान ने विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर प्रातः 10:00 स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का शुभारंभ संस्थान के संरक्षक एवं समाज सेवी अशोक पारीक व सुशील कर्णावट के द्वारा भारत माता एवं गौ माता के चित्र पर पुष्पमाला चढ़ाकर, दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया ।
*रक्तदान को लेकर उत्साहित 18 वर्षीय बालिका सृष्टि लखोटिया प्रथम बार रक्तदान करने आई और संयोगवश उसका ब्लड ग्रुप एबी नेगेटिव मिला जो कि आज चिकित्सालय में उपलब्ध नहीं था और किसी भर्ती रोगी को आज एबी नेगिटिव की तीसरी यूनिट चढ़ाना बहुत जरूरी था तो सृष्टि लखोटिया के रक्तदान करने से एक व्यक्ति को जीवनदान मिला ।
21 यूनिट रक्तदान भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया । जिससे चार चिकित्सक डॉ. संजय जैन, डॉ. शैलेंद्र, डॉ. कालीचरण, डॉ. रवि ने भी रक्तदान करा । ओर एक मेल नर्स अजीत सिंह भाटी ने भी रक्तदान किया, एक युवक अमित पारीक जिसका जन्मदिन सोमवार को था । उत्साहित होकर जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान करके जन्म दिवस मनाया।शिविर में मनीष कुमार मेवाड़ा, अमित मेड़तवाल, गणपत सिंह चौहान, सृष्टि लखोटिया, अभिषेक सोमानी, निर्मला सोमानी, भागचंद चौधरी, राजेंद्र बियानी, प्रदीप शर्मा, मनोज कुमावत, शिव प्रकाश मेवाड़ा, मनीष जैन, राम सिंह, गोविंद वैष्णव, आदि ने उत्साह के साथ रक्तदान किया इन रक्त वीरों को उपर्णा पहनाकर व प्रशस्ति पत्र भेटकर सम्मानित किया गया। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में संस्थान के रक्तदान प्रभारी नीरज नामा,रामगोपाल सैनी, रामेश्वर शर्मा, अशोक पारीक, सुशील कर्णावट, महेंद्र प्रधान ,राजेंद्र बियानी,रामनिवास छिपा, गणेश भाटी, मुकेश नुवाल, सहित संस्थान के कई सदस्यों ने सहयोग प्रदान किया।

error: Content is protected !!