कोई नया संक्रमित नही -224 को लगाए टीके

केकड़ी 21 जून(पवन राठी)जिला अस्पताल द्वारा सोमवार को 4 सैम्पलों की जांच की गई जिनमे कोई नया पॉजिटिव नही मिला जो राहत की खबर है।
सोमवार को कुल 224 लोगो के कोविशेल्ड के टीके लगाए गए। इनमे 18 से 44 आयुवर्ग में 187 व45से59 आयु वर्ग में 15 और 60 प्लस आयुवर्ग में 9 लोगो के पहला टीका लगाया गया। इसी प्रकार 45 से59 आयुवर्ग के 13 लोगो के दूसरा टीका लगाया गया।

error: Content is protected !!