दिल्ली गैंग रेप के विरोध में निकाली रैली

अजमेर। दिल्ली में हुए गैंग रेप का विरोध दर्ज करवाने के लिये शुक्रवार को अजमेर में भी जनता सड़कों पर उतर आई। गांधी भवन से शुरू हुई रैली में विभिन्न संगठनों और महाविद्यालयों के छात्र छात्राओं और नागरिकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। ये रैली कलेक्ट्रेट पर समाप्त हुई, जहां मानव श्रृंखला बनाकर नारों के साथ सबने अपना विरोध दर्ज करवाया। वक्ताओं ने अपने भाषणों में कार्यपालिका और न्यायपालिका में सुधार की मांग की। साथ ही पुलिस के रिक्त पदों को भरे जाने, पुलिस को संवेदनशील बनाने और महिलाओं की सुरक्षा के लिये अलग पुलिस दस्ते के गठन की मांग के अलावा उनकी प्रमुख मांग थी कि पुलिस को सुरक्षा की ड्यूटी से हटाकर जनता की सेवा में लगाया जाए। आज वीआईपी सुरक्षा में हर एक वीआईपी पर 3 पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं और आम जनता, जिनके टैक्स के पैसे से जनप्रतिनिधियों और जन सेवकों का घर चलता है, उन 761 नागरिकों पर एक जवान तैनात है। इस विषमता को दूर करने की पुरजोर मांग की गयी। जातिवाद से पीडि़त देश में अब एक जाति, नारी जाति  के गठन की भी मांग की गयी, जिस का सब युवाओं ने हुंकार भर कर समर्थन किया। रैली में सोफिया कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, गवर्नमेंट लॉ कॉलेज आदि के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। आखिर में कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन दिया गया। रैली में कीर्ति पाठक,दीपक गुप्ता,सुशील पाल ,दिनेश गोयल,डॉ गौतम शारदा,दीपक ब्रम्हवर,सरस्वती चौहान,मिन्टी सोढ़ी,नील शर्मा,राजेंद्र सिंह हीरा,शैलेन्द्र सिंह,पवन चौहान ,रेनू सोढ़ी,मुबारक खान,अमित चौहान,राहुल भारद्वाज ,श्रीनाथ पाठक,रमा शर्मा,ओ एस माथुर,विकास काकाणी शेखर कुमार मेहरोत्रा आदि ने भाग लिया।
error: Content is protected !!