“राष्ट्रीय सुरक्षा, हमारा राष्ट्रीय चिंतन” पर ई-चितंन सत्र संपन्न

आज दिनाँक 17 जुलाई 2021 को भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर का जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का चौथा ई-चिंतन सत्र संपन्न हुआ। जिसके मुख्य वक्ता गजेंद्र सिंह शेखावत ,केंद्रीय जलशक्ति मंत्री भारत सरकार रहे प्रशिक्षण शिविर का विषय “राष्ट्रीय सुरक्षा, हमारा राष्ट्रीय चिंतन” रहा
ई प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए गजेन्द्रसिंह शेखावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों को कार्यकर्ता एवं कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कार्यकर्ता बनाना है
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब अन्य पार्टियां सुशुप्त अवस्था में चली गई थी तब सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ही सक्रिय होकर “ सेवा ही संगठन “के माध्यम से सेवा कार्य कर रहे थे
लाल बहादुर शास्त्री द्वारा जय जवान जय किसान का नारा दिया गया था उसमें एक नया आयाम जोड़ते हुए श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने जय जवान जय किसान जय विज्ञान का नारा देते हुए पूरे विश्व के दबाव होने के बावजूद पोकरण में परमाणु परीक्षण कर भारत को परमाणु शक्ति के रूप में स्थापित किया
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदेव राष्ट्रीय सुरक्षा को सर्वाेपरि रखा है ,भारतीय जनता पार्टी के सभी घोषणापत्र में राष्ट्रीय सुरक्षा सबसे अहम है
उन्होंने कहा देश की हरेक नागरिक को हमारी सेना के जवानों पर गर्व होना चाहिए, पूर्व की सरकारों द्वारा हमारी सेना की विजय के बावजूद टेबल पर उस विजय की आत्मा को मारते हुए समझौते किए गए,नरेंद्र मोदी सरकार के रहते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा
उन्होंने कहा नरेंद्र मोदी कि पहली प्राथमिकता राष्ट्रीय सुरक्षा है एवं आतंक से पीड़ित सभी देशों को एक पटल पर लाकर आतंक का मुकाबला करना है उन्होंने कहा कि भारत की ये विदेशनीति बहुत स्पष्ट है कि वह न तो आंखें झुकाएगा ना आंख दिखाएगा और विश्व के हर देश से आंख से आंख मिलाकर बात करेगा
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सेना को सीमा पार से भारत विरोधी हर गतिविधि का प्रतिकार करने की स्वतंत्रता है उन्हें प्रतिकार हेतु दिल्ली के आदेश का इंतजार करने की कोई आवश्यकता नहीं है
उन्होंने कहा कि भारतीय सुरक्षा चार डायरेक्टिव प्रिंसिपल पर आधारित है प्रथम सैन्य क्षमता का विकास ,दितीय आंतरिक सुरक्षा, तृतीय जीरो टोलरेंस आतंकवाद के विरुद्ध एवं चौथा आतंक से पीड़ित दूसरे देशों को सहयोग करना
उन्होंने कहा पिछले कई दशकों से लंबित वन रैंक वन पेंशन के विषय को नरेंद्र मोदी जी ने सैनिकों के हित में तुरंत ही समाधान किया, 20,000 करोड़ का कॉरपस फंड बनाया, रक्षा बजट में निरंतर वृद्धि की उन्होंने कहा कि भारत कई क्षेत्रों में आत्मनिर्भर हो गया है और सैन्य सामान निर्यात कर रहा है, भारत को सैन्य रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए 1,10,000 करोड़ का निवेश सैन्य शक्ती को विकसित करने के लिए किया जा रहा है
उन्होंने कहा विपक्ष ने बिना आधार के भ्रांति फैलाने हेतु राफेल खरीद पर देश की जनता को गुमराह किया, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की बागडोर संभाली तब उन्होंने देखा कि भारतीय वायु सेना में अत्याधुनिक लड़ाकू विमानों की कमी है उसको पूरा करने के लिए उन्होंने राफेल विमान की खरीद की, राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वाेपरि है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोटबैंक को प्राथमिकता न देकर हमेशा राष्ट्रीय सुरक्षा को प्राथमिकता दी है
भारत की सेना में महिला शक्ति का ज्यादा से ज्यादा भागीदारी बढ़ाते हुए महिला शक्ति को सशक्त किया है
, पूर्व सैनिकों की बेटियों की शादी में मदद कर सेना के जवानों की हौसला बढ़ा है
उन्होंने कहा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा की विपक्ष ने आलोचना की लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद से पीड़ित सभी देशों को एक पटल पर लाकर आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देशों को अलग थलग कर दिया
उन्होंने कहा है है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने धारा 370 का उन्मूलन किया ,धारा 370 ही वह कारण था जिसके कारण जिससे आतंकवाद और अलगाववाद कश्मीर में पोषित हुआ एवं आतंकवादियों को पनाह मीलती थी उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह ने एक भी गोली चलाई बिना कश्मीर व भारत से 370 का दंश सदैव के लिए खत्म कर दिया
कश्मीर में 370 हटने के बाद सड़कें, पानी, बिजली व अन्य मूलभूत सुविधा का निरंतर विकास जारी है, चार जिले ऐसे हैं जहाँ हर घर में पेयजल का कनेक्शन है
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि सरकार ने देश की हितों से समझौता किए बिना देश में भयमुक्त वातावरण आम देशवासियों को दिया है
ज़िला मीडिया प्रभारी अनीश मोयल ने बताया कि शुरूआत वनीता जैमन द्वारा वर्ग गीत गाकर की गयी, जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह राजावत ने गजेन्द्रसिंह शेखावत का जीवन परिचय दिया। ई प्रशिक्षण शिविर का संयोजन प्रशिक्षण संयोजक कँवल प्रकाश किशनानी ने किया ।धन्यवाद महामंत्री जयकिशन पारवानी ने दिया संदीप गोयल ने मीटिंग को होस्ट किया
ई प्रशिक्षण शिविर में सांसद भागीरथ चोधरी, विधायक वासुदेव देवनानी, अनीता भदेल, जिलाध्यक्ष डॉ प्रियशील हाड़ा ,महापौर बृजलता हाड़ा, उपमहापौर नीरज जैन, संपत सांखला, किशन गोपाल दरगड, वेद प्रकाश जोशी, मनोहर तारानी, सीमा अखावत ,प्रभा शर्मा,रचित कच्छवा, डॉक्टर दीपक भाकर, अफशान चिश्ती, सावित्री शर्मा, प्रकाश बंसल, राजेश घाटे, राजेश शर्मा ,नलिनी शर्मा, रूबी जैन, सहित, जिला पदाधिकारी,जिला कार्यसमिति, मोर्चा अध्यक्ष व महामंत्री ,मंडल अध्यक्ष व मंडल महामंत्री,पार्षद, पंचायत के सदस्य,प्रकोष्ठ के संयोजक, उपस्थित रहे।

अनिश मोयल
मीडिया प्रभारी
9929005000

error: Content is protected !!