अपराधियो की सूचना आमजन पुलिस को देकर-जागरूकता का परिचय दे

केकड़ी 17 जुलाई (पवन राठी)जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने केकड़ी पुलिस थाने में आज सीएलजी सदस्यों की मीटिंग ली इस दौरान एसपी शर्मा ने उपस्थित सभी सदस्यों से पुलिस के कार्यों में सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि आप सभी अपराध व अपराधियो की सूचना पुलिस को देकर जागरूक नााारीीकेे होंोो का परिचय दे,इसके साथ ही पुुुलिस अधीक्षक शर्मा ने सभीीीीी से आह्वान किया विभिन्न्न्न्न्न एजेंसियां कोरोना की तीसरी लहर तीसरी लहर कीीीीी संभावना जता रही है अतः जागरूक रहें मास्को का उपयोग करें सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें वह सभी का संपूर्ण टीकाकरण के लिए जनता को जागरूक करें इसके साथ ही शर्मा ने पुुुलिस से
संबंधित समस्याएं व सुझाव आमंत्रित किये। इस दौरान सदस्यों द्वारा कस्बे में अपराधों की रोकथाम हेतु बन्द पड़े सीसीटीवी कैमरे चालू कराने थाने में नफरी बढ़ाने ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त कराने गश्त निरंतर करने तथा बीट अधिकारी कर्मचारियों की नियुक्ति कर उनके नंबर सार्वजनिक करने की मांग पर उन्होंने सकारात्मक रुख अपनाते हुए उपस्थित अधिनस्थ अधिकारियों को इन्हें लागू करने का निर्देश दिया। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष कमलेश साहु, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा उपखंड अधिकारी सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित पुलिस उप अधीक्षक खीव सिंह, थाना प्रभारी सुधीर उपाध्याय, तहसीलदार राहुल पारीक,किराना व्यापार संघ अध्यक्ष रमेश सांगरिया, एडवोकेट मोहम्मद सईद नकवी,बार एसोसिएशन अध्यक्ष चेतन धाभाई, एडवोकेट हेमंत जैन,शहर कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल जैन,किशन गोपाल परेवा,विनय पांड्या, इब्राहिम मोहम्मद सलीम मेवाती,नोरत साहू, बलराज महरचंदानी, महेश बोयत जितेंद्र बोयत सहित सीएलजी के कई सदस्य व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

error: Content is protected !!