अजमेर 19 जुलाई ( ) लायंस क्लब अजमेर एवम लायंस क्लब अजमेर चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में मानसरोवर स्थित लायंस भवन में महिला स्वावलंबन के तहत सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन पूर्व बहुप्रान्तीय अध्यक्ष लायन अविनाश शर्मा, लायन अरविंद चतुर ने किया महिलाओं, बालिकाओं, विधवाओं आदि के लिए रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य के लिए सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की गई। जिसमे अनुभवी महिला प्रशिक्षक द्वारा सिलाई सिखाई जाएगी ।
क्लब अध्यक्ष लायन अशोक गोयल ने बताया कि महिलाओं को आत्म स्वावलंबन बनाने के लिए उन्हें रोजगार दिलाने के लिए, अतिरिक्त आमदनी प्राप्ति के लिए ये प्रशिक्षण केंद्र खोला गया है । जहां इच्छुक अभ्यर्थी लायंस भवन में उपलब्ध फार्म भरकर चाही गई जानकारी देकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकती है । उद्धघाटन के अवसर पर आबूरोड से पधारी लायन मनीषा शर्मा, सम्भागीय अध्यक्ष लायन दीपक केवलरामनी, क्लब सचिव लायन टीकमचंद जैन, क्लब कोषाध्यक्ष लायन विष्णु चौधरी, क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी, लायन अंजू गोयल, लायन नरपतराज भंडारी, लॉयन गिरधारी मंगल, कमलेश मंगल संजय शर्मा सहित अन्य लायन साथी उपस्थित थे प्रशिक्षण केंद्र की जानकारी को चेयरमैन लॉयन एम के राय से ले सकते है।
लायन अशोक गोयल पंसारी
अध्यक्ष, लायंस क्लब अजमेर
मो 9414003159