बढ़ते कदम संस्थान के स्थापना दिवस पर बुधवार को होंगे अनेक कार्यक्रम

केकड़ी 20 जुलाई(पवन राठी)बढ़ते कदम संस्थान(गौशाला)के स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर सुंदर कांड के पाठ का आयोजन बालाजी मंदिर अजमेर रोड पर रखा गया है।
बुधवार 21 जुलाई को प्रातः 9 बजे गो वंश को लापसी वितरण- पौधरोपण कार्यक्रम प्रातः 11 बजे अशोक पारीक फार्म हाउस भराई में अल्पाहार दोपहर एक बजे अशोक वाटिका कादेड़ा रोड- ऊर्जावान समर्पित व श्रेष्ठ कार्यकर्ताओ का सम्मान समारोह अशोक वाटिका कादेड़ा रोड पर शाम 5 बजे एवम कार्यक्रमो का समापन अशोक वाटिका कादेड़ा रोड पर रात्री 8 बजे स्नेह भोज के साथ होगा।

error: Content is protected !!