अजमेर कांग्रेस के वरिष्ठ युवा नेता व मानव अधिकार परिषद के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश गुप्ता की अगुवाई में आज कोरोना वैक्सीन कैंप वार्ड नंबर 2 एवं 3 में मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के पास मोहनलाल पारीक के निवास स्थान पर लगाया गया।
मानव अधिकार परिषद के अध्यक्ष शैलेश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके द्वारा सामाजिक सरोकार के मध्य नजर सामाजिक कार्य किए जाते हैं उसी कड़ी के तहत आज यह चौथा वैक्सीन कैम्प था जिसमें 413 लोगों के कोविशिल्ड वैक्सीन लगाई गई ।
शैलेश गुप्ता ने इस अवसर पर सभी क्षेत्रवासियों का आभार प्रकट किया कि उन्होंने इस कैंप में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया साथ ही स्वास्थ्य विभाग की सभी कर्मचारियों को एवं जिला चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी श्री केके सोनी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जब जब उनसे कैंप के लिए अनुमति मांगी उन्होंने तुरंत अनुमति दी जिससे आम जनता को ज्यादा से ज्यादा वेक्सीन लग सकी