दक्षिण क्षेत्र में जनहित के विकास कार्य हेतु पॉच सूत्रिय मांग का ज्ञापन

आज दिनांक 11 अगस्त 2021 – अजमेर नगर निगम पार्षदगण के षिष्टमण्डल द्वारा माननीय जिलाधीष महोदय अजमेर को स्मार्ट सिटी के तहत दक्षिण क्षेत्र में जनहित हेतु विकास कार्य कराने बाबत् पॉंच सूत्रिय मांग का ज्ञापन सौपा गया।
यह जानकारी देते हुए जनसेवक नरेष सत्यावना ने बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत दक्षिण क्षेत्र काफी समय से विकास कार्य की राह देख रहा है जिसके तहत आज पार्षदगण के षिष्टमण्डल द्वारा माननीय जिलाधीष महोदया को ज्ञापन सौपा गया जिसमें मुख्य रूप से अजमेर शहर स्कैप चैनल का नाला जिसमें 50 प्रतिषत शहर का गंदा एवं बरसाती पानी आता है वह करीब 60-70 वर्ष पुराना नाला है जिसकी डोलिया एवं तलेया पुरी तरह क्षत्रिग्रस्त हो चुका है और इस क्षेत्र में कच्ची बस्तियॉं एवं गरीब लोग अपना जीवन बसर करते है। अभी हाल ही में हुई तेज बारिष ने लोगो का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया था। घरो में 7-7 फुट तक पानी भर गया, काफी नुकसान हुआ। महोदय अगली बारिष में अपना विकराल रूप ले लिया तो यह तय समझे की 20 से 25 हजार लोगो का मरना तय है। आपको सारे प्रषासन को जानकारी के बावजूद आपको समय-समय पर सूचित करने के बावजुद भी आपने यहॉं की दुदर्षा पर कोई ध्यान नहीं दिया शायद अब हमें एहसास होने लगा है कि आपको गरीबो की जान-माल की कोई परवाह नहीं है। अतः आपसे निवेदन है कि यहॉं के लोगो की जान-माल की सुरक्षा को देखते हुए पूरे स्कैप चैनल की डोलियॉं एवं तलेया नये आधुनिक तरीके से नाला बनवाने में सहयोग करे एवं सेन्ट मेरी कॉन्वेन्ट स्कूल के सामने वाला नाले को सीधे कैरिज ग्राउण्ड होते हुए प्रकाष रोड वाले नाले पर मिलाया जाये। स्मार्ट सिटी के तहत महात्मा गॉंधी स्कुल श्री नगर रोड को हाई-टेक तरीके से बनवाये जिससे यहॉं के गरीब बच्चो को उचित षिक्षा प्राप्त हो सके एवं आप इसका अवलोकन करेगे तो आपको इसकी झर्झरता का पता चल पायेगा। झझर बिल्डिंग होने के कारण यह कभी भी गिर सकती है जिससे बच्चो को जान से हाथ धोना पड़ सकता है। अतः आपसे हाथ जोड़ कर निवेदन है कि आप बच्चो की सुरक्षा को देखते हुए स्मार्ट सिटी के तहत इस महात्मा गॉंधी स्कुल को हाई-टेक स्कुल बनाने में सहयोग करें। स्मार्ट सिटी के तहत दक्षिण क्षेत्र के अन्दर घनी कच्ची बस्ती के आस-पास एक 100 बैड का स्वास्थ्य केन्द्र बनवाये जिसमें जनाना प्रसुता हेतु एवं अतिरिक्त बिमारियों का स्वास्थ्य लाभ मिल सके एवं माता-बहनो को प्रसुति करवाने में लाभ मिल सके क्योंकि यहॉं से जनाना अस्पताल काफी दूर स्थित है जिससे यहॉं के गरीब निवासियों को कोई साधन नहीं मिलता है। इन समस्याओं को देखते हुए कई बार प्रसुता की रास्ते में ही डिलेवरी हो जाती है या फिर प्रसुता या षिषु को जान से हाथ धोना पड़ता है। अतः आपसे निवेदन है कि आप माता-बहनो एवं नवजात षिषु की सुरक्षा एवं अन्य बीमारियों से बचाव हेतु एक 100 बैड का हॉस्पिटल घनी आबादी क्षेत्र में बनवाने की कृपा करे। दक्षिण क्षेत्र गरीब तबके व मध्यम वर्ग के लोगो की आबादी का क्षेत्र है। महोदय यहॉं के लोगो के मनोरंजन, सैर-सपाटे के लिए आस पास कोई ऐसा उद्यान नहीं है जिसमें यह थके हारे लोग गरीब बच्चे अपना मनोरंजन कर सके। अतः आपसे निवेदन है कि पटवारी एवं गिरदावर से सरकारी जमीन दिखवाकर उद्यान बनवाया जाये ताकि गरीब लोग भी स्मार्ट बन सके। स्मार्ट सिटी के उपरान्त दक्षिण क्षेत्र में अतिक्रमणें की भरमार है जिस वजह से रास्ते सकड़े हो गये है व आने जाने में काफी परेषानी का सामना करना पड़ रहा है। अतः आपसे निवेदन है कि अतिक्रमण करने वालो पर कार्यवाही कर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कर रास्तो को चौड़ा किया जाये एवं सौन्द्रयीकरण किया जाये। (साथ में निम्न मुख्य जगहो पर महिला एवं पुरूष शौचालय बनवाये जाये एवं सड़को बस, टैम्पु के यात्रियों के इंतजार हेतु बस स्टोप शेड लगवाये जाये)
षिष्टमण्डल में मुख्य रूप से पार्षद नरेष सत्यावना, श्याम प्रजापति, मनीष सेठी, हितेष्वरी टाक व नुकुल खण्डेलवाल मौजूद रहे।
(नरेष सत्यावना)
पार्षद जनसेवक

error: Content is protected !!