स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर लहरिया फेस्टिवल

जयपुर। इंडियन ट्रेलब्लेजर की महिलाएं एक बार फिर होंगी एकत्रित मोका होगा स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर लहरिया फेस्टिवल।
संस्था की कॉर्डिनेटर ज्योति शर्मा ने बताया कल दोपहर 2 बजे से अंबाबरी स्थित जे के जे ज्वेलर्स पर यह कार्यक्रम होगा जिसमे की जयपुर के विख्यात गायक साकेत माथुर के साथ के पी सक्सेना महिलाओं को अपने गायन से मंत्रमुघ करेंगे तो अकबर खान अपने नृत्य करेंगे वही मुनीश गुजर अतिथि होंगी।
डायरेक्टर डॉ. नीरज माथुर ने बताया कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के पुरस्कार का प्रावधान भी है जबकि कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण लहरिया कैटवॉक होगा। साथ ही बहुत सी महिलाएं भी अपना नृत्य और गायन की प्रस्तुति भी देंगी। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय गायन के साथ होगा।

error: Content is protected !!