अजमेर 13 अगस्त। राष्ट्रीय कवि संगम अजमेर जिले की श्रीराम काव्यपाठ राष्ट्रीय प्रतियोगिता में ग्यारवें दिवस पर 9 प्रतिभागियों ने भाग लेकर भगवान राम पर आधारित कविताओं की शानदार प्रस्तुतियां दी।
प्रतियोगिता में लघु उद्योग के पूर्व अध्यक्ष रचनाकार राधेश्याम चोयल ने प्रतियोगिता में अध्यक्षता करते हुए कहा कि राष्ट्रीय कवि मंच युवा पीढ़ी को भगवान राम के आदर्शों अपनाकर उस पथ चलने के लिए अग्रसर कर रहा है यह प्रतियोगिता इसमें नींव का ईंट का कार्य कर रही है। श्री चोयल ने जीवन मूल्यों पर आधारित अपनी रचना ‘‘मैं तुमसे अपना सुकुन नहीं मांग रहा…’’ रचना सुनाई।
प्रतियोगिता के प्रारंभ में अतिथि कलाकार कुलदीप सिंह चौहान ने ‘‘राम रामैया गाये जा, राम की लगन लगाये जा…’’ प्रस्तुति देकर प्रतियोगिता का माहौल राममय कर दिया।
अध्यक्ष ललित कुमार शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में सर्वप्रथम श्रीमती मीरा शर्मा ने सूर्यकांत निरांला की रचना राम की शक्ति पूजा, यह अंतिम जप है…’’, श्रीमती अंजली गोयल ने लोकेश इंदौरा की रचना ‘‘इंसान में छिपा भगवान है…’’, भगवान प्रसाद शर्मा ने अजमेर के रचना गंगाधर शर्मा की रचना ‘‘सुकंठ है सखा वही, दया निधान ने कहा..’’, श्रीमती ममता शर्मा ने अजमेर के रचनाकार देवदत्त शर्मा की रचना ‘‘भारत में राम राज्य आए…’’, श्रीमती नीरू तिवारी ने रचनाकार देवदत्त शर्माकी रचना ‘‘केवट की उतराई…’’, श्रीमती लक्ष्मी वर्मा ने गंगाधर शर्मा की रचना ‘‘बाली सुग्रीव प्रसंग’’ किशनगढ़ के आशिष गर्ग ने ‘‘राम सिया राम भजले…’’, किशनगढ़ के रतनलाल शर्मा ने डॉ. जोशी रचना ‘‘राम सांस में समाये हुए है…’’, किशनगढ़ के बद्रीनारायण शर्मा ‘‘जिसके नाम से ही तर गए पत्थर, क्या वो श्रीराम मिल पाऐगे, की प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता का संचालन महामंत्री नरेन्द्र कुमार भारद्वाज ने सभी निर्णायकगणों व प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए प्रतियोगिता की पूर्ण जानकारी दी व इसका प्रसारण यू-ट्यूब व फेसबुक के ऑन लाईन पॉर्टल पर किया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. विनिता बाड़मेरा एवं राजेश भटनागर थे। प्रतियोगिता के अंत में निर्णायकगणों ने अपनी प्रस्तुतियां भी दर्शकों के लिए दी।
संस्था के डॉ. दीपिका शर्मा ने सभी प्रतिभागियों व निर्णायकों को धन्यवाद देते हुए आम जनता को जुड़ने के लिए प्रेरित करते हुए श्री चारन ने बताया कि प्रतियोगिता में 15 अगस्त, 2021 तक अपनी प्रविष्टि भेज सकते है।
संस्था के राजेश आचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता कल दोपहर 2ः00 बजे से अन्य प्रतिभागियों को जोड़कर ऑन लाईन प्रतियोगिता आयोजित की जाऐगी। कविता में रूचि रखने वाले काव्य प्रतियोगिता में अधिक से अपना नाम, आयु, एक पासपोर्ट आकार का नवीन फोटो, घर का पता, मोबाइल और व्हाट्सएप का नम्बर संयोजक 9214435610, 9828067253, 9829083650, 9413719090 को दी जा सकती है। जिसमें किसी भी प्रकार की आयु सीमा का बंधन नहीं है। जिले भर से प्रतिभागी भाग लेने के लिए उत्सुक है।
श्री आचार्य ने सभी प्रतिभागियों से अपनी प्रविष्टि सुनिश्चित कराने का निवेदन किया है। यह प्रतियोगिता जिला, प्रांत व राष्ट्रीय स्तर पर चरणबद्ध प्रतियोगिता में विजेताओं को नकद पुरस्कार दिये जाऐगें व सभी प्रतिभागियों को ऑन लाईन प्रमाण पत्र देने की भी संस्था द्वारा प्रावधान किया गया है
कंवल प्रकाश किशनानी
मो. 9829070059