जन आशीर्वाद यात्रा नहीं जन धोखा यात्रा है – कांग्रेसी

अजमेर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेंद्र गोयल अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल महेश चौहान मामराज सेन सचिव सागर मीणा ने भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा को जन धोखा यात्रा बताया है ! कांग्रेसियों ने कर वक्तव्य जारी कर बताया कि कोविड-19 संक्रमण के प्रबंधन में केंद्र सरकार पुर्णत विफल रही है ! दवाइयां एवं ऑक्सीजन के अभाव में केंद्र सरकार के कुप्रबंधन से देश में लाखों मौतें हुई हैं। ऐसी स्थिति में जन आशीर्वाद यात्रा निकालना शर्मनाक है। भारतीय जनता पार्टी को देश की जनता से माफी मांगने के लिए शमा याचना यात्रा निकालनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि जब देश की जनता कोरोना से लड़ रही थी तब केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल एवं गैस के दाम बढ़ा रही थी।
कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा को कोई समर्थन नहीं मिल रहा है। वह केवल दिखावा कर आमजन का ध्यान महंगाई बेरोजगारी से भटका रही है !
कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी इस तरह के प्रदर्शन कर देश में कोरोना की तीसरी लहर को आमंत्रित कर रही है जो कि देश के लिए घातक सिद्ध होगी ।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ संजय पुरोहित महासचिव डॉ जी एस बुंदेला जिला अध्यक्ष डॉ मयंक शुभम अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान उपाध्यक्ष कुलदीप कपूर फकरे मोइन महासचिव आरिफ हुसैन ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश कोमल आनंद बढ़ाना जय श्री शर्मा ने भी जन आशीर्वाद यात्रा को जन धोखा यात्रा बताया है।

error: Content is protected !!