जनता की सशक्त आवाज बनकर उभरा है BHN News – Mohd Badar

BHN News के फाउंडर और चीफ एडिटर Mohd Badar बोलें – ‘आज जिसकी जेब में मोबाइल वही पत्रकार’

ऑनलाइन जर्नलिज्म, वेब आधारित पत्रकारिता है। इसे नए जमाने की पत्रकारिता भी कह सकते हैं। प्रिंट मीडिया और इलैक्ट्रोनिक मीडिया की अपेक्षा यह पत्रकारिता तेजी से लोकप्रिय हो रही है। हालांकि इन दोनों पत्रकारिता के लक्ष्य तो समान हैं, लेकिन तरीका, उपकरण अलग-अलग हैं। ऑनलाइन पत्रकारिता को डिजीटल पत्रकारिता भी कह सकते हैं। डिजीटल पत्रकारिता में सभी प्रकार की न्यूज, फीचर एवं रिर्पोट संपादकीय सामग्री आदि को इंटरनेट के जरिए वितरित किया जाता है। इसमें सामग्री को ऑडियो और वीडियो के रूप में प्रसारित किया जाता है। इसमें सामग्री को नवीन नेटवर्किंग तकनीकी के सहयोग से प्रसारित करते हैं।

इस पत्रकारिता में पारंपरिक पत्रकारिता की तुलना में प्रयोग की संभावनाएं अधिक हैं। वेब जर्नलिज्म में दर्शक को क्या पढ़ना है, यह उसकी इच्छा पर निर्भर करता है। वह कुछ भी कहीं से भी पढ़ सकता है, जबकि पारंपरिक पत्रकारिता में पाठक की इच्छा के बजाए संपादक की इच्छा पर पठन सामग्री निर्भर करती है। इसमें कुछ सेकेंडो में ही विश्व में घटित किसी भी घटना पर त्वरित रिर्पोटिंग संभव है और उसका प्रसारण भी त्वरित सारांश के तौर पर ही होता है। जबकि प्रिंट पत्रकारिता में इसे 24 घंटे का समय पाठक तक पहुंचने में लगता है। डिजीटल पत्रकारिता में तो लेखक और पाठक की त्वरित टिप्पणी संभव होती है और सुधार की संभावनाएं भी बहुत तीव्र होती हैं।

इस नए वेब जर्नलिज्म के दौर में कई वेब पोर्टल दर्शको के बेहद लोकप्रिय होते जा रहे है, उन ही कुछ वेब पोर्टल्स में से उभरता हुआ पोर्टल – बी एच एन न्यूज़ है, यह वेब पोर्टल प्रतिस्पर्धा के तौर पर त्वरित ही किसी भी समाचार का वेबसाइट पर प्रसारण करता हैं और सोशल मीडिया पर उसका अपडेशन भी करता है। ‘बी एच एन न्यूज़’ जहां एक ओर जनता की सशक्त आवाज बन कर उभरा है, वहीं वह युवाओं की पहली पसंद भी बनता जा रहा है।

BHN News के फाउंडर और चीफ एडिटर Mohd Badar ने खास बात-चीत में कहा – ‘जिसकी जेब में मोबाइल वही पत्रकार’ – सूचना प्रोद्योगिकी के इस युग में तो हर आदमी खबरची की भूमिका अदा करने लगा है। क्योंकि आप अपने आसपास जो कुछ भी हो रहा है, उसे सोशल मीडिया के जरिए वायरल कर दुनिया के किसी भी कोने में उस घटनाक्रम का आंंखों देखा हाल पहुंचा रहे हैं।

ऑनलाइन जर्नलिज्म में मिल रही चुनौतियों पर चीफ एडिटर बोलें – वेब पोर्टल्स की होड़ में सबसे तेज़ बने रहने की चुनौती सबसे बड़ी है – अब सोशल मीडिया के इतने टूल्स हैं कि कहीं न कहीं से सूचना प्राप्त हो ही जाती है। आज जबकि हर जानकारी एक क्लिक पर मौजूद है तब अगर वेबसाइट पर खबर नही पड़ती तो फिर पीछे रह जाएंगे । टेलीविजन समाचार की ब्रेकिंग और सबसे पहले रहने की होड़ यहां भी लागू है। आज व्यक्ति कहीं भी और कभी भी अपने हाथ मे लिए स्मार्ट मोबाइल पर सभी सुचनाओं को चाहता है।

Mohd Badr ने कहा – “मुद्रित पत्रकारिता के साथ ऑनलाइन पत्रकारिता या डिजिटल पत्रकारिता भी नितांत आवश्यक है।” इंटरनेट ने पूरी दुनिया को बदल कर रख दिया है जो इसके साथ नहीं चल रहा है, उसके विकास पर ही नहीं बल्कि अस्तित्व पर भी संकट खड़ा होने लगा है। इसलिए डिजिटल होी पत्रकारिता का ऑनलाइन प्रारूप अति आवश्यक है। इसका वर्तमान ही नहीं बल्कि भविष्य भी उज्जवल है।

देश और दुनियाभर की ताज़ा खबरों के लिए लॉग इन करें – https://bhnnews.com/

error: Content is protected !!