केकड़ी 20 अगस्त(पवन राठी)जिला अस्पताल केकड़ी में 23 अगस्त को स्थायी विकलांगता प्रमाण पत्र बनवाने हेतु शिविर का आयोजन किया जाएगा। पी एम ओ डॉ नेमीचंद जैन ने बताया कि पूर्व में यह शिविर 25 अगस्त 2021 को आयोजित होना था परंतु उच्चा धिकारियों के निर्देशानुसार अब यह शिविर 23 अगस्त को जिला चिकित्सालय में आयोजित किया जाएगा।
गौर तलब है कि स्थायी विकलांगता प्रमाण पत्र के आधार पर ही न्यायालयों द्वारा दुर्घना याचिकाओं को निस्तारित किया जाकर अवार्ड पारित किए जाते है।विकलांगजनों को सरकारी योजनाओं के लाभ भी इसी प्रमाण पत्र के आधार पर मिलते है।सरकारी नोकरियो में भर्ती के लिए भी इसी प्रमाण पत्र के आधार पर ही विकलांगो को विकलांग कोटे में आरक्षण मिल पाता है।