राजीव गांधी की जयंती पर कांग्रेसियों ने अर्पित की पुष्पांजलि

अजमेर! दूरदर्शी सोच के धनी, संचार क्रांति के जनक, भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी जी को के जन्मदिन के अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा पंचशील स्थित राजीव गांधी स्मारक पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल के सानिध्य में पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया ! इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने देश में संचार क्रांति की नींव रखी, देश का पंचायती राज तंत्र भी उनकी व्यापक सोच से ही मजबूत हुआ है। उन्हें भारत में सूचना क्रांति के जनक के साथ-साथ पंचायतीराज और लोकतांत्रिक व्यवस्था में सुधारों के सूत्रधार के रूप में हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन 1988 में संसद में 62 वें संविधान में संशोधन के जरिए18 वर्ष की युवाओं को मतदान का अधिकार की सौगात पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने दी। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार राजीव गांधी संस्थानों के नाम तो बदल सकती है परंतु लोगों के दिल से उनका नाम नहीं मिटा सकती हैं।
इस अवसर पर राजीव गांधी के नेतृत्व में भारत के विकास में किए गए कार्यों को याद किया गया एवं उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ संजय पुरोहित महासचिव डॉ जी एस बुंदेला जिला अध्यक्ष डॉ मयंक सुभम डॉ सतीश शर्मा अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल महेश चौहान मामराज सेन आनंद भडाना जय श्री शर्मा नरेश मुद्गल निखिल टंडन आदि ने सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की।

error: Content is protected !!