राजस्थान टीम 6वीं नेषनल टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए रवाना

भीलवाडा के प्रतीक प्रताप सिंह को मिली राजस्थान सीनियर टेनिस क्रिकेट टीम की कप्तानी।

देवास,मध्यप्रदेष मे दिनांक 2 से 4 अगस्त 2021 तक 6वीं नेषनल टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय टेनिस क्रिकेट संघ के तत्वाधान मे किया जा रहा है जिसमे विभिन्न राज्यो की लगभग 18 टीमे हिस्सा ले रही है राजस्थान स्टेट टेनिस संघ महासचिव तरूण कुमार टाक ने बताया कि 6वीं नेषनल टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए राजस्थान टीम आज दिनांक 1 सितम्बर 2021 को जयपुर से देवास,मध्यप्रदेष प्रतियोगिता के लिए रवाना हुई इस मौके पर भीलवाड़ा टेनिस क्रिकेट संध अध्यक्ष सम्पत कोठारी ने खिलाड़ियो को षुभकामनाए दे कर राजस्थान टीम को रवाना किया। राजस्थान टीम कि कप्तानी भीलवाडा के प्रतीक प्रताप सिंह को सौपी गई है।

राजस्थान टीम इस प्रकार है- कप्तान प्रतीक प्रताप सिह राठौड़, विकिट किपर सुरेष कुमार गुर्जर, निर्मल सिंह चौहान, मनिश षर्मा, लवराज गुर्जर, पंकज गोचर, मनीश गुर्जर, दिपक कुमावत, राकेष कुमार, सिकन्दर, सुषील मान, गुरमील, सावन कुमार, टीम कोच मैनेजर विकास मान।

error: Content is protected !!