सहायक आचार्य (काॅलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा, 2020

ऐच्छिक विषय केमिस्ट्री, पंजाबी व एबीएसटी की परीक्षा आयोजित
अजमेर, 30 सितम्बर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा गुरूवार को सहायक आचार्य (काॅलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा, 2020 के ऐच्छिक विषय केमिस्ट्री, पंजाबी व एबीएसटी की परीक्षा का आयोजन किया गया। केमिस्ट्री विषय की परीक्षा की प्रथम पारी में अभ्यर्थियों का कुल उपस्थिति प्रतिशत 25.01 तथा द्वितीय पारी में 24.90 रहा। पंजाबी विषय की प्रथम व द्वितीय पारी में 29.82 व एबीएसटी विषय की प्रथम व द्वितीय पारी में 43.65 प्रतिशत अभ्यर्थी सम्मिलित हुए।
सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी

error: Content is protected !!