अजमेर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ जिला अजमेर का अधिवेशन संपन्न

अजमेर 03/10/2021- अजमेर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ जिला अजमेर का अधिवेशन रविवार को श्री जी वाटिका जैन मंदिर के पास मदार में संपन्न हुआ जिला अधिवेशन के मुख्य वक्ता सोहन सिंह जैतमाल राजस्थान विद्युत महासंघ के कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह राठौड़ डिस्कॉम महामंत्री श्री विनीत कुमार जैन अजमेर डिस्कॉम संयुक्त महामंत्री रहे

यह जानकारी देते हुए विनीत कुमार जैन ने बताया कि कोविड-19 के नियमों की पालना करते हुए आज दिनांक 3 अक्टूबर 2021 को अजमेर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ जिला अजमेर का अधिवेशन श्री वाटिका जैन मंदिर के पास मदार अजमेर में प्रातः 10:00 बजे से आयोजित हुआ जिसमें सर्वप्रथम श्रम गीत गाकर अधिवेशन की शुरुआत की गई तत्पश्चात मुख्य अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण और भारत माता विश्वकर्मा जी और बीएमएस के संस्थापक दत्तोपंत ठेंगड़ी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया मंच का संचालन श्री विनीत कुमार जैन डिस्कॉम संयुक्त महामंत्री के द्वारा किया गया
अधिवेशन में प्रथम सत्र उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अमरचंद पथरिया अजमेर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ के द्वारा की गई तथा मुख्य वक्ताओं द्वारा अपने अपने संगठनात्मक विचारधारा व्यक्त किए और बताया गया कि किस तरह भारतीय मजदूर संघ मैं बीएमएस शून्य से आज विश्व में नंबर वन संगठन कैसे बना और वर्तमान में संगठन को किस तरह कार्य करने की जरूरत है डिस्कॉम महामंत्री नरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि संगठन द्वारा समय-समय पर कर्मचारियों की समस्याओं को प्रशासन के सामने रखकर उनको समस्याओं का समाधान किया गया इसमें तकनीकी कर्मचारियों की 24 सौ पे ग्रेड लागू करवाया कई जगहों पर FRT के ठेके प्रिंटिंग के ठेके आदि कार्यों को निरस्त करवाया गया डिस्कॉम निगम में हो रहे घाटे का जिम्मेदार डिस्कॉम प्रशासन है बताया गया आदि कार्य संगठन द्वारा कराए गए
दितीय सत्र प्रस्तावना सत्र में वर्तमान में निगम में निजी करण ठेका पद्धति का विरोध लोडिंग अनलोडिंग के ठेको का विरोध को FRT का विरोध स्थाई प्रवृत्ति के कार्य स्थाई कर्मचारियों से कराने जाने की मांग नई भर्तियां इंटर डिस्कॉम ट्रांसफर नीति चालू करने फिटर इंचार्ज जो का इंसेंटिव जो वर्तमान में बंद किया गया है उसे वापस चालू किया जावे आदि मुद्दों पर प्रस्ताव लिए गए
अंतिम सत्र समापन सत्र होगा जिसमें जिले की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें नरेश कुमार शर्मा को जिला अध्यक्ष राजेश सेन को कार्यकारी अध्यक्ष डूंगर सिंह को महामंत्री राजेंद्र कुमार शर्मा को संगठन मंत्री जिला संरक्षक के रूप मैं विनीत कुमार जैन अमरचंद पथरिया कीर्ति वर्मा को बनाया गया
अधिवेशन में अजमेर जिले से पंचशील मुख्यालय हाथी भाटा मुख्यालय मदार किशनगढ़ रूपनगढ़ आरई पुष्कर पीसांगन सराधना मसूदा ब्यावर जवाजा विजयनगर भिनाय नसीराबाद केकड़ी सरवाड़ सावर के साथ-साथ मीटर विंग विजिलेंस विंग स्टोर आईटी सेल विंग आदि जगह से 200 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने सामूहिक भोज किया
विनीत कुमार जैन
संयुक्त महामंत्री अजमेर डिस्कॉम
Mob: 9414281335

error: Content is protected !!