नए विद्यार्थियों को एबीवीपी से जोड़ा गया

विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यता अभियान मे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन द्वारा राजकीय विधि महाविद्यालय, अजमेर के इकाई अध्यक्ष दिनेश चौधरी के नेतृत्व मे सदस्यता अभियान चलाकर नए विद्यार्थियों को एबीवीपी से जोड़ा गया। साथ ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यता अभियान का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक http://abvpcp.emli.in/ जारी किया गया।
इकाई अध्यक्ष दिनेश चौधरी ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि सभी नवीन कार्यकर्ताओं को पूर्ण समर्पण भाव के साथ संगठन हित में कार्य करना होगा जिससे संगठन और मजबूत हो सदस्यता अभियान का उद्देश्य कार्यकर्ताओं को राष्ट्र निर्माण के लिए जोड़ना है।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आन्दोलन, कार्यप्रणाली और आगामी कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी दी।
इकाई संरक्षक बलराम हरलानी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो कि ना सिर्फ छात्रसंघ चुनावों के लिए कार्य करता है बल्कि राष्ट्रहित के लिए निरंतर कार्य करता है विद्यार्थी परिषद ने ही सबसे पहले आर्टिकल 370 को हटाने की मांग की थी।
इस अवसर पर कविता दग्दी, उत्तम चौहान, सरजू तोमर, चंद्रकला दग्दी, अमित राजपुरोहित, विनीता मंगल, शैली चौहान, अंजलि जैन, किरण, हिना जैन, गरिमा राठौड़, दिव्या, सृष्टि मित्तल आदि कार्यकर्ता और नवीन कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!