नई दिल्ली, अक्टूबर, 2021- 11 अक्टूबर को भारतीय अंतरिक्ष संघ (ISpA) के डिजिटल उद्घाटन समारोह में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी समेत कई दिग्गज लोग शामिल होंगे। भारतीय अंतरिक्ष संघ (ISpA) अंतरिक्ष और सैटेलाइट कंपनियों की एक प्रतिष्ठित संस्था है।
ISpA में कई भारतीय और वैश्विक कंपनियां शामिल हैं जिनके पास अंतरिक्ष और सैटेलाइट टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में नवीनतम क्षमताएं मौजूद हैं। इस संघ के संस्थापकों में भारती एयरटेल, लारसेन एंड ट्यूब्रो, नेल्को(टाटा ग्रुप), वनवेब, मैपमायइंडिया, वालचंदनगर इंडस्ट्री और अनंत टेक्नोलॉजी लिमिटेड शामिल हैं। इस संघ के अन्य महत्वपूर्ण सदस्यों में गोदरेज, ह्यूजेस इंडिया, एजिस्टा-BST, एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेल, बीईएल, सेंट्रम इलेक्ट्रॉनिक्स और मैक्सर इंडिया शामिल हैं।
माननीय प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए ISpA भारतीय अंतरिक्ष उद्योग की सामूहिक आवाज बनना चाहता है। भारत को आत्मनिर्भर, तकनीकी रूप से उन्नत और अंतरिक्ष क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए ISpA सरकार और उसकी एजेंसियों सहित भारतीय अंतरिक्ष क्षेत्र के सभी हितधारकों के लिए नीतिगत वकालत करेगा और उनके साथ समन्वय बनाए रखेगा।
L&T&NXT के सीनियर एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट-डिफेंस, श्री जयंत पटेल ISpA के पहले चेयरमैन होंगे और भारती एयरटेल के चीफ रेगुलेटरी ऑफिसर राहुल वत्स इसके वाइस चेयरमैन नियुक्त किए गए हैं। रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल ए के भट्ट को इस संघ का डायरेक्टर जनरल बनाया गया है।
ISpA के डायरेक्टर जनरल, रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल ए के भट्ट ने कहा कि, “हमें काफी गर्व का एहसास हो रहा है कि माननीय प्रधानमंत्री इस उद्घाटन समारोह में शामिल होकर भारतीय अंतरिक्ष उद्योग को बढ़ाने और भारत को अंतरिक्ष के क्षेत्र में वैश्विक लीडर बनाने के लिए अपने दृष्टिकोण को हम सबसे साझा करेंगे। हम अनुरोध करते हैं कि मीडिया, अंतरिक्ष, सैटेलाइट और इससे जुड़ी तकनीकी क्षेत्र के लोगों के साथ आम लोग भी भारी संख्या में इस समारोह में शामिल हो।”
इस वर्चुअल उद्घाटन समारोह को ISpA के डिजिटल चैनल्स पर लाइव प्रसारित किया जाएगा।