लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वाराक्लब के द्वितीय उपाध्यक्ष लायन अनिल छाजेड़ के सहयोग से फायसागर स्थित पार्श्वनाथ सेवा संस्थान “अर्चना धाम”में जीवन यापन कर रहे इक्कीस बुजुर्गो को शुद्ध एवम सात्विक भोजन कराया गया।
क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर छाजेड़ दंपति के सहयोग से फल फ्रूटस भेंट करते हुए सभी अशक्तजनो एवम बुजुर्गो की कुशलक्षेम पूछी गई।
क्लब सचिव लायन विष्णु प्रकाश पारीक ने बताया कि इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल लायन अनिल छाजेड़ व लायन कमल बाफना उपस्थित रहे।
लायन निलेश अग्रवाल अध्यक्ष
लायन विष्णुप्रकाश पारीक सचिव