विधायक कोष से होंगे विकास कार्य

केकड़ी, 21 अक्टूबर (पवन राठी)। विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के माध्यम से केकड़ी विधायक तथा चिकित्सा एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा की अनुशंषा पर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य करवाएं जाएंगे।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. गौरव सैनी ने बताया कि केकड़ी विधायक तथा चिकित्सा एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा की अनुशंषा पर बाढ़ का झोपड़ा प्रथम में महादेव जी के स्थान पर खुले तिबारे का निर्माण 3 लाख, बाढ़ का झोपाड़ा में देवनारायण जी के स्थान पर सामुदायिक भवन 5 लाख, माधोपुरा के गुर्जर मौहल्ला में खुला तिबारे का निर्माण 5 लाख तथा जीतापुरा में ठाकुरजी के मंदिर के पास टीन शेड का निर्माण 3 लाख की लागत से करवाने के लिए स्वीकृति जारी की गई है।

error: Content is protected !!