केकडी 16 नवम्बर(पवन राठी)
कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में संचालित व्यावसायिक शिक्षा ऑटोमोबाइल एवं आईटी/ आईटीइएस के छात्रों का प्रधानाचार्य मुकेश कुमार जैन के निर्देशानुसार मंगलवार को अग्रवाल मोटर्स केकड़ी एवं नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (नाइलेट) केकड़ी अजमेर पर औद्योगिक भ्रमण का आयोजन किया गया! ऑटोमोबाइल व्यावसायिक प्रशिक्षक जितेन्द्र गौड़ ने बताया विद्यालय के ऑटोमोबाइल छात्रों को अग्रवाल मोटर्स पर टू व्हीलर रिपेयरिंग, ट्रेक्टर पाटर्स, रिपेयरिंग, वाहनों की कार्यप्रणाली, कूलिंग सिस्टम, व्हील चक, आदि के बारे में बताया! अग्रवाल मोटर्स पर कार्यरत मेकेनिक ने वाहन के पेट्रोल इंजन के बारे में बताया कि पेट्रोल इंजन एक अंतर दहन इंजन होता है | इसमें पेट्रोल को इंजन में जलाया जाता है| पेट्रोल के जलने से निकली ऊष्मा को यांत्रिक कार्य में बदला जाता है| यह चार स्ट्रोक इंजन होता है| पहले स्ट्रोक में पेट्रोल की भाप एक सिलेंडर में प्रवेश करती है, दूसरे स्ट्रोक में एक विद्युत् स्पार्क द्वारा ईंधन को जलाया जाता है तीसरे स्ट्रोक में पिस्टन गति करने लगता है तथा चौथे स्ट्रोक में प्रयुक्त गैसें बाहर आ जाती है| पिस्टन की गति से पहिया घूमने लगता है उसका परिणाम यह होता है कि वाहन चलने लगता है| नाइलेट इंस्टीट्यूट स्टाफ के द्वारा केन्द्र पर संचालित एन एस क्यू एफ स्किल ओरियेन्टेड कोर्स ओ लेवल, सीसीसी, सोलर पावर इस्टोलेशन ओपरेशन एवं मेंटीनेंस, ए लेवल, इस्टोलेशन एन्ड मेंटीनेंस ऑफ फोटोकोपियरस एन्ड प्रिन्टर आदि कोर्स के बारे में छात्र छात्राओं को जानकारी दी गई! जो रोजगार हेतु सहायक होते हैं! इस दौरान नाइलेट इंस्टीट्यूट डायरेक्टर यशपाल गोगिया, व्यावसायिक प्रशिक्षक जितेन्द्र गौड़, जितेन्द्र दाधीच, विद्यालय व्यावसायिक प्रभारी विनोद कुमार जैन एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहा! स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ऑटोमोबाइल व आईटी दो व्यावसायिक शिक्षा की कक्षाएं संचालित होतीं हैं, जिसमें प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है, और छात्रों को स्कूली शिक्षा के साथ साथ रोजगारपरक शिक्षा देकर रोजगार हेतु तैयार किया जाता है!
