बैंगलोर, 18 नवंबर 2021: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने, ‘ग्राहक सबसे पहले’ के अपने दर्शन के अनुपालन में आज एक करार पर दस्तखत किए जाने की घोषणा की। यह करार देश के अग्रणी, नए जमाने के बैंकिंग प्लैटफॉर्म इंडसइंड के साथ किया गया है ताकि देश भर के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इसके ग्राहकों के लिए रीटेल फाइनेंस संभव हो।
इस गठजोड़ से इंडसइंड बैंक, भारत में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर द्वारा बेचे जाने वाले वाहनों की पूरी रेंज का प्राथमिकता वाला फाइनेंसर बन गया है। प्रतिस्पर्धी ब्याज दर पर फाइनेंस की यह सुविधा ग्राहकों को उपलब्ध होगी और इनमें वो भी शामिल हैं जो प्राथमिकता वाली सेक्टर योजना के तहत कवर किए जाते हैं। इससे निजी और व्यावसायिक दोनों तरह के उपयोग के लिए टोयोटा वाहन खरीदे जा सकते हैं। प्राथमिकता वाले फाइनेंस के रूप में इंडसइंड बैंक टोयोटा किर्लोस्कर मोटर और इसके डीलर पार्टनर के साथ मिलकर उन लोकेशन पर काम करेगा जहां अनुकूलन की सुविधा के साथ आकर्षक फाइनेंसिंग पैकेज मुहैया कराने योग्य परिचालन हैं। इनमें डाउन पेमेट, कार्यकाल और ब्याज दर शामिल है।
इस गठजोड़ पर अपने विचार साझा करते हुए श्री एसवी पार्थसारथी, प्रमुख – उपभोक्ता फाइनेंस डिविजन, इंडसइंड बैंक ने कहा, “हम विविधतापूर्ण उत्पाद श्रृंखला वाले देश के अग्रणी कार निर्माताओं में से एक, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के साथ गठजोड़ करके खुश हैं। इस साझेदारी के साथ हमारा लक्ष्य देश भर में 2000 शाखाओं के अपने विशाल नेटवर्क के जरिए पहले, दूसरे और तीसरे दर्जे के शहरों में नए ग्राहकों के पास पहुंचना है। इसके साथ ही गठजोड़ से हमारे मौजूदा ग्राहकों में जो टोयोटा खरीदना चाह रहे हैं उन्हें शीघ्र और सीवनहीन खरीदारी का अनुभव होगा।” इंडसइंड बैंक के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट श्री टीए राजगोपालन ने आगे कहा, “टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के साथ यह साझेदारी हमारे ग्राहकों की पहुंच आसान और किफायती फाइनेंस समाधान तक पहुंचाती है जिनका निर्माण करने में उनकी आवश्यकताओं और प्राथमिकताओं का ख्याल रखा गया है। यह इंडसइंड बैंक और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के बीच मिलकर ग्राहकों की सेवा करने के एक आकर्षक चरण की शुरुआत का भी प्रतीक है।”
इस करार की चर्चा करते हुए टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के एसोसिएट जनरल मैनेजर (एजीएम), सेल्स एंड स्ट्रैटजिक मार्केटिंग श्री वी वाइजलाइन सिगमनी ने कहा, “ग्लांजा और अर्बन क्रूजर जैसे उत्पादों के साथ बी वर्ग में हमारे सफल प्रवेश के बाद हम मेट्रो शहरों के साथ छोटे शहरों और नगरों से मजबूत मांग देख रहे हैं। बढ़ती मांग की पूर्ति करने और मेट्रो तथा छोटे बाजारों में अपने ग्राहकों के बिक्री अनुभव को बेहतर करने के लिए हम टोयोटा उत्पादों की पहुंच का और विस्तार करना चाह रहे हैं। इसमें ग्रामीण बाजार पर खास फोकस है। हमारे पार्टनर इंडसइंड बैंक के विस्तृत नेटवर्क के जरिए हम अपनी संबधित शक्ति बनाना चाहते हैं ताकि अपने ग्राहकों के लिए सर्वश्रेष्ठ समाधान तैयार कर सकें।”
एक व्यवहार की तरह, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर पूरे जीवन चक्र के दौरान लगातार ग्राहक अनुभव को बेहतर करने के प्रयास में रहता है। इसके लिए समय पर आसान फाइनेंस की उचित योजनाएं, पुराने वाहनों की बिक्री और सर्विस पैकेज आदि पेश किया जाना शामिल है। इंडसइंड बैंक के साथ गठजोड़ टोयोटा ग्राहकों को उपलब्ध वित्तीय विकल्पों की श्रृंखला में नया होगा।