राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा स्कूली छात्राओं को स्कूल ड्रेस , जूते, पानी की बोतल व मास्क वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्था की Dot’s &Loop Education Fund परियोजना के अन्तर्गत ये कार्यक्रम आयोजित किया जिसमे 150 बालिका लाभान्वित हुई। संस्था के क्रमिको के योगदान से ऐसी बालिकाओं का चयन किया को परीक्षा में अव्वल आती हैं। इसको मध्यनजर रखते हुए गणवेश का वितरण किया गया । गणवेश वितरण कुल 15 ग्रामीण क्षेत्र अर्जुनपुरा जागीर,अर्जुनपुरा खालसा, भांवता, डोडियाना, कैसरपुरा कोटज , मंगलियावास, नाथुतला,राजगढ़, सराधना, बांसेली, चावंडिया, कड़ेल, मोतीसर, तिलोरा, की राजकीय उच्च माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाचार्य व शिक्षकगणों की मौजूदगी में अयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के लिए प्रधानाचार्य व शिक्षकगणों ने संस्था की प्रशंसा की व आभार व्यक्त किया।
