मुकबधिर बालिका को जल्द से जल्द न्याय मिले -विजय पाल

मंगलवार को अजमेर जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक पार्टी परिवार के सदस्यों के साथ में महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर अलवर में हुई मूकबधिर बालिका पर हुई दरिंदगी पर आक्रोश प्रकट किया। आरएलपी नेता व कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर गहलोत सरकार पर निशाना भी साधा आरएलपी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट विजय पाल राव ने कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं. आमजन का पुलिस से विश्वास खत्म होता जा रहा है. आरएलपी पदाधिकारियों की मांग थी कि पीड़ित परिवार को 50 लाख के आर्थिक पैकेज मुहैया कराने के साथ ही पीड़िता और परिजनों को उच्चस्तरीय सुरक्षा दी जाए. साथ ही मानसिक विकृति से पीड़ित अपराधी और अपराधियों की रोकथाम के लिए मनोवैज्ञानिक मनोचिकित्सक के मार्गदर्शन में जन जागरण अभियान चलाया जाए.
प्रर्शनकारियों ने कहा कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिले. इसके लिए प्रावधान किया जाना चाहिए और राजस्थान सरकार को सर्वदलीय बैठक बुलाकर इस विषय पर चर्चा करना चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो. आरएलपी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट विजय पाल राव, प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश लाम्बा, शहर अध्यक्ष आशिष सोनी, जगदीश लेगा, पाचु राम संरपच, आशु राम,जगदीश लाम्बा ने बताया कि जब तक इस प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती आरएलपी अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेगी. प्रदर्शन के दौरान पार्टी के सेकडो पदाधिकारी मौजूद थे.

error: Content is protected !!