केकड़ी 23 जनवरी(पवन राठी) / आर्य समाज में साप्ताहिक अग्निहोत्र के पश्चात नेताजी सुभाष चंद्र बोस का 126 वी जयंती मनाई गई। आर्य प्रतिनिधि सभा उपप्रधान अशोक आर्य ने बताया की नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने देश को आजाद कराने में महत्वपूर्ण भूमिका रही है।आर्यसमाज प्रधान रतन पंवार ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा की हमे भी नेताजी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए व राष्ट्रवाद की भावना होनी चाहिए।
पतंजलि योग समिति जिलाप्रभारी सत्यनारायण सोनी ने बताया की कोरोना गाइड लाइन के कारण राज्य के यज्ञ प्रभारी डॉ.मोक्षराज के निर्देशानुसार अग्निहोत्र कर माँ भारती के सपूत नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनाई गई। आचार्य जनक आर्य ने भी नेताजी पर अपना उद्धबोधन दिया। कार्यक्रम में मूलचंद महावर, गणेश सिंह भाटी, कपूर चंद सोनी, तेजमल पवार, कमलेश माली, फूलचंद नागोरिया, कैलाश चंद महावर, सहित आर्यसमाज व पतंजलि योग समिति के पदाधिकारी उपस्थित हुए।
