नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई

आज 23 जनवरी अजमेर जिला देहात कांग्रेस सेवा दल द्वारा आजाद हिंद फौज के संस्थापक , स्वतंत्रता सेनानी , नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई| इस अवसर पर अजमेर जिला देहात कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष जय शंकर चौधरी ने कहा आज ही के दिन मां भारती की गोद में सुभाष चंद्र बोस जैसे वीर सपूत ने जन्म लिया था | जिन्होने आजाद भारत के सपने को नई दिशा दी थी| आज के ही दिन गुलामी के अंधेरे में वह चेतना फूटी थी जिसने दुनिया के सबसे बड़ी सत्ता के सामने खड़े होकर कहां था, मैं तुमसे आजादी मांगूंगा नहीं, छीन लूंगा | नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने गौरवशाली ,व साहसी नेतृत्व प्रदान कर एक उदाहरण स्थापित किया और कहा, तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा , दिल्ली चलो और जय हिंद जैसे नारों से उस समय देश की जनता में साहस और पराक्रम की अनोखी अलख जगाई |अजमेर जिला देहात कांग्रेस सेवा दल ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाते हुए उन्हें नमन कर, स्मरण कर, श्रद्धा सुमन अर्पित किए| इस अवसर पर जिला प्रवक्ता विवेक कड़वा ने कहा देश की आजादी के आंदोलन में ना जाने कितने लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी | लेकिन उनमें से नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे नेताओं के विजन से इस आंदोलन को अलग ही दिशा दी | इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष छोटू सिंह रावत ने बताया कि नेता जी ने देश में विदेशी हुकूमत के रहते , दूसरे देशों के सहयोग से आजाद हिंद फौज जैसी खुद की सेना खड़ी की | यह काम आसान नहीं था | इस अवसर पर जिला महामंत्री जितेंद्र कुमार चौधरी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को नमन करते हुए बताया कि उनके दिए 3 नारे प्रमुख थे | तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा ,दिल्ली चलो और जय हिंद | इन नारों ने उस समय देश की जनता में साहस और पराक्रम की ऐसी अलग दिखाई कि पूरा भारत देश आंदोलित हो गया | इस अवसर पर अजमेर जिला देहात कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष जय शंकर चौधरी , उपाध्यक्ष छोटू सिंह रावत,रामलाल नगवाड़ा राकेश मेवाडा ,सुरेश पाराशर, अनिल सेठी ,जिला महासचिव जितेंद्र कुमार चौधरी, जिला प्रवक्ता विवेक कड़वा,डॉ राकेश शर्मा विकास मीणा , मुकुल यादव ,मनोज दत्त शर्मा ,नासिर हुसैन एडवोकेट,बाल किशन ,ईश्वर खान चीता ,अरबाज खान , सहित अन्य सेवा दल कार्यकर्ताओं ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमनअर्पित कर नमन किया और वक्ताओं ने सेवादल कार्यकर्ताओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया |
विवेक कड़वा
जिला प्रवक्ता
अजमेर जिला देहात कांग्रेस सेवादल

error: Content is protected !!