दिनांक 26 जनवरी 2022,अजमेर राजस्थान महिला कल्याण मण्डल चाचियावास में गणतंत्र दिवस का आयोजन बडे धूमधाम से किया गया । कार्यक्रम का षुभारम्भ मुख्य अतिथि राकेष पालीवाल, समाज सेवी कार्यक्रम अध्यक्ष मधू पाटनी, राश्ट्रीय कार्याध्यक्ष श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति, विषिश्ट अतिथि निलेष अग्रवाल, अध्यक्ष लॉयंस क्लब, कमलेष पालीवाल ,समाज सेविका, अतुल पाटनी, लॉयंस क्लब आस्था, क्षमा.आर.कौषिक, राकेष कुमार कौषिक आदि द्वारा झण्डारोहण कर किया। श्री कौषिक ने जानकारी देते हुए बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर सागर कॉलेज के व दक्ष प्रषिक्षण के दिव्यांग बच्चों ने देष भक्ति गीतों पर सामुहिक व एकल नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया तथा स्वतंत्रता सेनानियो के आजादी में योगदान को याद किया ।श्रीमती पाटनी ने उद्बोदन में बताया कि दिव्यांगजन को आत्म निर्भर बनते देख बहुत अच्छा लग रहा है क्योकि ये समाज का अभिन्न अंग है, मुख्य अतिथि श्री पालीवाल ने संस्था मानव सेवा कार्य कि प्रषंसा करते हुए बताया कि सेवा ही परमोधर्म है । कार्यक्रम का संचालन ईष्वर षर्मा द्वारा किया गया । कार्यक्रम के अन्त में लॉयंस क्लब आस्था द्वारा जरूरतमंद दिव्यांगजन को स्कूल बैग देकर सेवा कार्य किया
