श्री प्राज्ञ मृगी रोग निवारक समिति गुलाबपुरा मे आयोजित विशाल मृगी रोग कैंप का सुभारंभ

लाभाथीं परिवार द्वारा नवकार महामंत्र के जाप से किया गया व गुरु पन्ना,सोहन,सुदर्शन के जयकारों से पूरा परिसर गुंजायमान हो गया,इससे पूर्व मृगी रोगियों को डॉक्टर पार्थिव जोशी द्वारा सामूहिक प्राणायाम, योगा कराया गया एवम सकारात्मक विकास हेतु चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई।
संस्था के पदाधिकारियों द्वारा कैंप के लाभार्थी महिला मंडल गुलाबपुरा के संरक्षक श्रीमती विमला चोरडिया,अध्यक्ष श्रीमती निर्मला धम्मानी,मंत्री श्रीमती मंजू चपलोत एवम अखिल भारतीय प्राज्ञ महिला मंडल की अध्यक्षा विजयनगर निवासी श्रीमती प्रकाश पोखरना,महिला मंडल विजयनगर की अध्यक्षा श्रीमती रुचिका कोठारी तथा विजयनगर निवासी श्रीमती संपत बाई भंडारी का माला,शाल,अभिनंदन पत्र द्वारा सम्मानित किया गया। संस्था के अध्यक्ष घेवर चंद जी श्रीश्रीमाल द्वारा स्वागत उदभोधन दिया गया,मंत्री पदम चंद खटोड़ ने संस्था की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी,आभार प्रदर्शन कार्याध्यक्ष मूल चंद नाबेड़ा द्वारा किया गया।संस्था के प्रचार मंत्री अमित लोढ़ा ने बताया कि वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर राजेंद्र चंडक द्वारा शिविर में 153 रोगियों की जांच कर निशुल्क दवा वितरित की गई।
शिविर में पारस मल बाबेल,सुरेश चंद लोढ़ा,पारस मल पोखरणा,विपिन मेहता,मदन लाल लोढ़ा,सुरेंद्र सिंघवी,देव करण कोठारी,अशोक कर्णावट,नवीन चोपड़ा,पुखराज मेहता, चारित्र नाबेडा,ज्ञान चंद बाफना,मदन लाल रांका, श्रेयांस जैन सहित लोगो ने सेवाएं प्रदान की,शिविर का संचालन अनिल कुमार चौधरी ने किया
पदम चंद जैन खटोड़
मंत्री

error: Content is protected !!