j k gargआईये जानिये कि हमारे देश के अंदर 30 जनवरी केअतिरिक्त किन किन दिन शहीद दिवस को मनाया जाता है | आपको यह जान कर केआश्चर्य होगा कि 23 मार्च,13जुलाई,17 नवम्बर और 19 नवम्बर को देश के विभन्न राज्योंमें शहीद दिवस मनाया जाता है | 23 मार्चको भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु कोअंग्रेजों ने फांसी पर लटका दिया गया था, उनकीस्मृति में देश के कई प्रांतों में शहीद दिवस मनाया जाता है | 13 जुलाई 1931 को कश्मीरमें राजा हरि सिंह की अंग्रेजी सैनिकों ने लोगों की हत्या कर दी थी | इसभयावह घटना चक्र में 22 लोग मारेगये थे | उन 22 लोगोंकी याद में हर वर्ष 13 जुलाई को जम्मूऔर कश्मीर में शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता हैं | शेरे है पंजाब के नाम से प्रसिद्ध महान स्वतंत्रतासेनानी लाला लाजपत राय की मृत्यु “साइमनकमीशन” केविरूद्ध के प्रदर्शन करते समय अंग्रेजी पुलिस के लाठियों के प्रहार से हो गयी थी (तब लालाजी नें कहा था मुझे मारी गई एक एक लाठी अंग्रेजों के राज्य के अंत और उनकेकैफीन पर एक एक कील का काम करेगी) | लालालाजपत राय की पुण्यतिथि को मनाने के लिये उड़िसा में शहीद दिवस के रुप में 17 नवंबरके दिन को मनाया जाता है। झांसी में (रानी लक्ष्मीबाई का जन्मदिन) 19 नवंबरको भी शहीद दिवस के रुप में मनाया जाता है। ये उन लोगों को सम्मान देने के लियेमनाया जाता है जिन्होंने वर्ष 1857 कीक्रांति के दौरान अपने जीवन का बलिदान कर दिया। प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को देश भरमें पुलिस विभाग पुलिस शहीद (Police’s MartyrsDay) दिवसमनाता है क्योंकि 21 अक्टूबर 1959 को भारत चीन सीमा पर चीनियों दुवारा अनेकपुलिसकर्मी मार डाले गये थे |