चिकित्सा विभाग ने शुरू किया जागरूकता अभियान

केकड़ी 10 फरवरी (पवन राठी)केकड़ी क्षेत्र में भले ही कोरोना पॉजिटिव की संख्या में कमी आई हो परंतु चिकित्सा विभाग मुस्तेद रहकर कोई कोताही नही बरतना चाहता है।इसी कड़ी में जनजागरूकता अभियान के साथ साथ डोर टू डोर सेम्पलिंग का कार्य करने के लिए और सेम्पलिंग की संख्या बढ़ाने के मकसद से विशेष टीमो का गठन कर कार्यवाही शुरू कर दी है।यह कार्यवाही पहले भीड़ भाड़ वाले व्यस्त क्षेत्रो में शुरू की गई है।गुरुवार को इस विशेष टीम द्वारा सब्जी मंडी क्षेत्र में डोर टू डोर जाकर 50 सेम्पल लिए और उन्हें जांच के लिए लेब भेज दिया।
पी एम ओ गणपत राज पुरी ने बताया कि इस टीम में कोविड सहायक सुरेश कुमार सेनी डी डी सी सहायक कुमार पाराशर गिरधर मीणा रिजवान अहमद जारोली अर्पित जैन व रूप चंद झारोटिया को सम्मिलित किया गया है।

error: Content is protected !!