अजमेर, 21 फरवरी। पूर्व षिक्षा मंत्री व अजमेर उत्तर के विधायक वासुदेव देवनानी ने विधायक कोष से स्वीकृत फाॅयसागर रोड स्थित संत कंवरराम काॅलोनी सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ कर जनता को सौगात दी। इस सड़क के निर्माण पर 8 लाख रुपए की लागत आएगी । सड़क में जगह जगह गड्डे व सडक क्षतिग्रस्त होने के कारण लोगो को बडी कठिनाई ंहो रही थी।
देवनानी ने आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि काॅलोनी की तीन सडकों का कायाकल्प होगा। स्मार्ट सिटी योजना के तहत काॅलोनीयों का सौन्दर्यकरण किया जायेगा । पेयजल व्यवस्था के अन्तर्गत नई पाइप लाईन डाली जायेगी, जिससे पेयजल की समस्या से निजात मिलेगी । वहीं काॅलोनी में सी.सी. व डामरीकरण सडक होने सडक मार्ग सुगम होगा ।
देवनानी का क्षेत्रीय पार्षद, नागरिकों और पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। उन्होंने सड़कों का निर्माण कार्य शुरू होने पर देवनानी का आभार जताते हुए कहा कि इससे क्षेत्रीय निवासियों को काफी राहत मिलेगी। सड़कों का निर्माण कार्य शुरू होने पर क्षेत्रवासियों एवं कार्यकर्ताओं में अति उत्साह नजर आया।
काॅलोनी के निवासियों इस कार्य के लिए देवनानी का आभार जताया है। इस मौके पर स्थानीय पार्षद ज्ञानचंद सारस्वत,अध्यक्ष जय कृष्ण लौगानी,सचिव गोविन्द खटवानी,उपाध्यक्ष अर्जुनदास बालचन्दानी, सीताराम शर्मा,हीरानन्द गुलाबानी,प्रदीप सिंह राजावत स्थानीय क्षेत्रवासियों और कार्यकर्ताओं की ओर से देवनानी का साफा व माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत भी किया गया।
