ऑनलाइन परीक्षाओं को लेकर अभिभावकों की मीटिंग

प्रदेश भर में राज्य सरकार एवं गृह विभाग के आदेशों को खुली चुनौती देते निजी स्कूलों के खिलाफ आज अजमेर शहर के कई अभिभावकों ने मीटिंग आयोजित करी.
सारथी आपके साथ समाज सेवा संस्था अजमेर के अध्यक्ष मनीष गोयल एवं कोषाध्यक्ष जय गोयल ने बताया की राज्य सरकार द्वारा प्रदेश भर में कक्षा 1 से 12 तक खोले जाने के आदेश जारी किये थे लेकिन उन आदेशों में स्पष्ट रूप से ये भी लिखा था कि स्कूलों द्वारा ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों रूप से बच्चो की पढाई सम्बन्धी सभी व्यवस्थाएं पूर्व की भांति जारी रखनी होगी, तथा जिन बच्चो के अभिभावक बच्चों को ऑफलाइन पढाई के लिए स्कूल भेजना चाहते हैं उनसे पहले स्वीकृति पत्र भरवाना होगा साथ ही जो अभिभावक अपने बच्चों को पढाई के लिए स्कूल नहीं भेजना चाहते उनकी ऑनलाइन पढाई की समस्त जिम्मेदारी स्कूल प्रशासन की रहेगी। बावजूद इसके निजी स्कूलों ने अपनी मनमानी करते हुए सभी कक्षाओं के बच्चों को ऑनलाइन आने के तथा सभी कक्षाओं की परीक्षाओं को ऑफलाइन आयोजित करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
मीटिंग में अभिभावक देवेंद्र गुप्ता, आशीष गोयल, सीमा गोयल, राजीव जैन, सतीश खंडेलवाल, मनीष मित्तल, कृतिका जैन, रामरतन सिंह, दिनेश चौहान, विकास मित्तल आदि ने अपने विचार रखते हुए कहा की जिन बच्चों की अभी कोरोना वेक्सीन नहीं लगी हैं उन्हें स्कूल भेजना उनके स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं रहेगा।
अभिभावक आशीष गोयल एवं सीमा गोयल ने बताया कि आज इसी बात को लेकर अभिभावकों के एक दाल ने सोफिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल अजमेर की प्रिंसिपल से भी मुलाकात करी जिसमे प्रिंसिपल ने अभिभाविकों की समस्या को सुनकर 2 दिन में ऑनलाइन कक्षाएं एवं परीक्षायें के लिए आदेश पर विचार करने का समय माँगा है.
अभिभावकों द्वारा कल जिला कलेक्टर को इस हेतु एक ज्ञापन भी सौंपा जायेगा और उन्हें निवेदन किया जायेगा की वे आदेश जारी कर निजी स्कूलों को सरकार की गाइड लाइन की पलना हेतु पाबंद करें

मीटिंग में देवेंद्र गुप्ता, आशीष गोयल, सीमा गोयल, राजीव जैन, सतीश खंडेलवाल, मनीष मित्तल, कृतिका जैन, रामरतन सिंह, दिनेश चौहान, विकास मित्तल, मनीष गोयल, जय गोपाल, राहुल गोयल, राजेश गोयल, शिव शंकर ठाकुर, गणेश सिंह, प्रतिभा कुमारी, स्नेहलता शर्मा, विनीता गर्ग, ममता अग्रवाल, बृजेश माथुर, एस के खान, मुकुल प्रजापति सहित कई अभिभावक मौजूद रहे.

मनीष गोयल 9928086468

error: Content is protected !!