केकड़ी 25 फरवरी(पवन राठी)काल के क्रूर हाथों ने एक परिवार से उनका लाल छीन लिया।एक दर्दनाक हादसे में प्रथम वर्ष में अध्ययनरत छात्र सीताराम कुमावत निवासी नया गांव कुमावतों का की दर्दनाक मौत हो गई।
केकड़ी बघेरा मार्ग पर चोसला कॉलोनी के निकट बस के दरवाजे पर खड़े छात्र की बस से गिरकर टायर के नीचे आने से यह हादसा घटित हुवा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बस में भीड़ ज्यादा होने के कारण सीताराम बस के दरवाजे के पास खड़ा था और अचानक गिरकर बस के टायर के नीचे आ जाने से उसकी मौत हो गई।घटना की जानकारी होते ही घटना स्थल पर लोगो की भीड़ जमा हो गई।
सूचना मिलने पर सिटी पुलिस थाने से सहायक उप निरीक्षक रामसिंह मीणा ने घटना स्थल पर पंहुच कर शव को जिला अस्पताल भिजवाया और मोर्चरी में रखवाया।