श्री सर्वेश्वर मित्र मंडल अजमेर की मासिक सभा 26 फरवरी शनिवार को

अजमेर 25 फरवरी ( ) श्री सर्वेश्वर मित्र मंडल अजमेर की मासिक सभा संस्था अध्यक्ष पूर्व पार्षद श्री शैलेन्द्र अग्रवाल की अध्यक्षता में 26 फरवरी शनिवार को सांय 5:00 बजे से श्री गोधों जी की नसिया (महावीर सर्किल के पास) आयोजित की गयी है।
संस्था के महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के तहत सांय 5:00 बजे भगवान की स्तुति प्रार्थना के साथ मासिक सभा प्रारम्भ होगी, इसके पश्चात महासचिव द्वारा गत मासिक सभा का कार्यवाही विवरण पढ़कर सुनाया जायेगा तथा संस्था के भावी कार्यक्रमों पर विचार विमर्श किया जायेगा। इसके बाद मनोरंजन व सांस्कृतिक तथा भजनों का कार्यक्रम रखा गया है।
संस्था अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने संस्था के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों से आग्रह किया है कि सभी समय पर अवश्य पधारें।

प्रवीण अग्रवाल
महासचिव
श्री सर्वेश्वर मित्र मंडल अजमेर
9530254798,8118831708

error: Content is protected !!