केकड़ी 25 फरवरी (पवन राठी)मंत्रालयिक संघर्ष समिति द्वारा शुक्रवार को पंचायत समिति सभागार में आयोजित सादे समारोह में मीडिया कर्मियों को सम्नांनित किया गया। सम्माननित होने वालों में वरिष्ठ पत्रकार नीरज लोढ़ा पवन कुमार राठी सिकंदर अली पीयूष राठी शिव प्रकाश चौधरी थे। इस अवसर पर समिति के प्रदेशाध्यक्ष
शंभु सिंह राठौड़ ने कहा कि लेखनी के धनी पत्रकारों के कारण ही हमारी आवाज सरकार तक पंहुची थी और पंहुचती रहेगी। समारोह के दौरान ही NPS को OPS में बदलने के कारण मुख्य मंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया गया और बकाया मांगो के लिए संघर्ष जारी रखने का सर्वसम्मति से निर्णय भी लिया गया।
