दयानंद कॉलेज के विद्यार्थियोंका BSNL में चयन

दयानंद कॉलेज अजमेर में शुक्रवार दिनांक 04-03-2022 को बीएसएनएल कॉल सेंटर रोजगार का अवसर के तहत विभिन्न संकायों के 150 छात्र-छात्राओं के साक्षात्कार लिए गए| जिनमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने इस प्रक्रिया में भाग लिया इनमें से 28 छात्र-छात्राओं का इस प्रक्रिया में चयन किया गया ।
प्राचार्य डॉ. लक्ष्मीकांत शर्मा ने आगंतुकों को बधाई व चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और उत्साह वर्धन किया एवं छोटे-छोटे कदमों से जीवन में बड़ी सफलता प्राप्त करने के बारे में बताया | सात्काकार इस आयोजन के लिए बी एस एन एल टीम के विनोद पांडेय तपीन शर्मा (JTO BSNL), सिमरन (HR outreach) उपस्थित रहे ।आयोजक वाणिज्य विभाग की डीन डॉ. मेघना टंडन, सुरेश कुमार सेठी, दीपा हरवानी, श्वेता शर्मा, व आकाश ठाकुर सम्मिलित रहे ।

error: Content is protected !!