सुखी राशन सामग्री का वितरण

एक पहल सेवा की ओर से (सामाजिक संस्था) के टीम मेंबर ने रोड किनारे
खुले आसमान में जीवन यापन कर रहे गरीब और जरूरमंदो को आटा दाल, चीनी,पोहा,नमक, तेल, साबुन,सभी मसालो का किट,दिया जिन्हें पाकर वो बहुत खुश हुये ,संस्था 2016 से ही वस्त्र बैंक,बुक बैंक,औऱ सुखी राशन सामग्री से अपने निजी और सहयोग के स्तर पर कार्य करती आ रही है,संस्था के शैलेश गर्ग ने बताया कि वो सेवा देने वालो को समझाते भी है कि वो कुछ भी काम करे जिससे उनका जीवन यापन हो सके। सेवा देने वालो में शैलेश गर्ग,धर्मेंद्र शर्मा,अंश गर्ग उपस्थिति थे

error: Content is protected !!